Bangladeshis Encroachment: गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन शुरू किया है. शहर के चंदोला तालाब इलाके में दूसरे चरण के तहत आज करीब 2,500 अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को पहले चरण में लगभग 3,000 मकानों को बुलडोजर से गिराया गया था. अधिकारियों के अनुसार, इन मकानों में बड़ी संख्या अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के थे.
प्रशासन की निगरानी में हुई कार्रवाई
प्रशासन ने इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. मौके पर 75 बुलडोजर, 150 डंपर और 8,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है.
#WATCH अहमदाबाद, गुजरात | चंदोला इलाके में आज से दूसरे चरण की अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू होगी, जिसमें 2.5 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र से अवैध अतिक्रमण हटाया जाएगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2025
इसके मद्देनजर 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। pic.twitter.com/Sr6ttgp86R
हजारों बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में
गुजरात पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक बड़ी संख्या अहमदाबाद में रह रही थी. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान सिर्फ अवैध निर्माण हटाने के लिए नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी किया जा रहा है.
अवैध कब्जे हटाना और सुरक्षा मजबूत करना
चंदोला झील क्षेत्र में चल रही यह कार्रवाई राज्य सरकार की अवैध प्रवासियों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा क्षेत्र अवैध कब्जों से मुक्त नहीं हो जाता.