22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद में बुलडोजर की गर्जना, प्रशासन ने अवैध बांग्लादेशियों के 2,500 अवैध निर्माणों को किया जमींदोज

Bangladeshis Encroachment: अहमदाबाद के चंदोला तालाब इलाके में अवैध बांग्लादेशी निर्माणों पर प्रशासन का बड़ा बुलडोजर एक्शन. दूसरे चरण में 2,500 से अधिक मकानों को ढहाने की कार्रवाई, पहले चरण में 3,000 मकान किए गए थे ध्वस्त. कार्रवाई के दौरान 75 बुलडोजर, 150 डंपर और 8,000 पुलिसकर्मी तैनात, पूरी निगरानी में चला अभियान.

Bangladeshis Encroachment: गुजरात के अहमदाबाद में प्रशासन ने अवैध निर्माण के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन शुरू किया है. शहर के चंदोला तालाब इलाके में दूसरे चरण के तहत आज करीब 2,500 अवैध मकानों को ढहाने की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले 29 और 30 अप्रैल को पहले चरण में लगभग 3,000 मकानों को बुलडोजर से गिराया गया था. अधिकारियों के अनुसार, इन मकानों में बड़ी संख्या अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के थे.

प्रशासन की निगरानी में हुई कार्रवाई

प्रशासन ने इस कार्रवाई को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. मौके पर 75 बुलडोजर, 150 डंपर और 8,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है.

हजारों बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में

गुजरात पुलिस ने हाल ही में बड़ी कार्रवाई करते हुए हजारों अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक बड़ी संख्या अहमदाबाद में रह रही थी. प्रशासन का कहना है कि यह अभियान सिर्फ अवैध निर्माण हटाने के लिए नहीं, बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भी किया जा रहा है.

अवैध कब्जे हटाना और सुरक्षा मजबूत करना

चंदोला झील क्षेत्र में चल रही यह कार्रवाई राज्य सरकार की अवैध प्रवासियों और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है. अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक पूरा क्षेत्र अवैध कब्जों से मुक्त नहीं हो जाता.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel