21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंसीलाल की बहू किरण चौधरी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी क्यों ज्वाइन किया? भूपेंद्र सिंह हुड्डा से रही है प्रतिद्वंदिता

बंसीलाल के दिवंगत बेटे सुरेंद्र सिंह की पत्नी हैं किरण चौधरी. ये भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में मंत्री भी रही हैं.

Kiran Choudhry : कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने बुधवार को बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. उन्होंने अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी ज्वाइन किया है. किरण चौधरी हरियाणा के पूर्व सीएम बंसीलाल की बहू हैं. पार्टी में उनकी पहुंच बहुत अच्छी है और उन्हें भूपेंद्र हुड्डा का प्रतिद्वंदी माना जाता है. किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति ने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. किरण ने बुधवार सुबह बीजेपी के हेडक्वार्टर में हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में बीजेपी ज्वाइन किया.

पार्टी पर एक व्यक्ति का राज

पार्टी ज्वाइन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि पार्टी में एकाधिकार जैसी स्थिति बन गई है. वे लोग पार्टी को अपनी निजी संपत्ति समझते हैं. मैंने बीजेपी इसलिए ज्वाइन किया है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 2047 तक की योजना है, जिसमें वे विकसित भारत की योजना पर काम करेंगे. मेरा यह मानना है कि उनकी योजना सफल होगी और भारत पूरे विश्व में अपना दबदबा कायम करेगा. केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनी है और उम्मीद है कि इसका असर सरकार के कामकाज पर दिखेगा. मैंने खट्टर जी के साथ बहुत काम किया है, हमारे बीच कड़वाहट भी रही है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने काम किया है वे हमारे प्रेरणास्रोत भी रहे हैं. किरण चौधरी ने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस की सेवा में बिताया है.

बंसीलाल के बेटे सुरेंद्र सिंह की पत्नी है किरण चौधरी

किरण चौधरी बंसीलाल के दिवंगत बेटे सुरेंद्र सिंह की पत्नी हैं. किरण चौधरी हरियाणा के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. 69 वर्षीय किरण चौधरी का जन्म दिल्ली में हुआ है. किरण चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में मंत्री रह चुकी हैं. इनके और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंदिता रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पार्टी छोड़ते वक्त इन्होंने इशारों में हमला भी किया है.

Also Read : Nalanda: 800 साल बाद जीवंत हुआ नालंदा विश्वविद्यालय, पीएम मोदी ने नए कैंपस का किया लोकार्पण

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों में स्वर्ण पदक जीता, ओलंपिक की उम्मीदें हुईं मजबूत

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel