24.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो मास्क पहनने के फायदे, सर्जिकल मास्क के ऊपर पहनें कपड़े का मास्क, 85 फीसदी तक बचे रहेंगे आप

नयी दिल्ली : मास्क (Mask) को लेकर कई राज्यों ने अपने यहां कानून कड़े कर दिये हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के इस दौर में एक मास्क ही है तो सबको सुरक्षित रख सकता है. पिछले दिनों भी खबरें आयी थीं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा सुरक्षित माना गया है. कोरोना के डबल वेरियंट से बचाव के लिए डॉक्टर्स आज भी डबल मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. सबसे पहले सर्जिकल मास्क लगाकर, उसके ऊपर कपड़े का मास्क लगाना काफी सुरक्षित कहा जा रहा है.

नयी दिल्ली : मास्क (Mask) को लेकर कई राज्यों ने अपने यहां कानून कड़े कर दिये हैं. कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के इस दौर में एक मास्क ही है तो सबको सुरक्षित रख सकता है. पिछले दिनों भी खबरें आयी थीं कि एक मास्क की जगह दो मास्क पहनना ज्यादा सुरक्षित माना गया है. कोरोना के डबल वेरियंट से बचाव के लिए डॉक्टर्स आज भी डबल मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. सबसे पहले सर्जिकल मास्क लगाकर, उसके ऊपर कपड़े का मास्क लगाना काफी सुरक्षित कहा जा रहा है.

केंद्र सरकार ने कल ही कहा है कि घर के अंदर भी मास्क लगाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. वहीं, आज पीजीआई रोहतक के निदेशक ध्रुव चौधरी ने कहा कि नवीनतम शोध में पता चला है कि पहले सर्जिकल मास्क और उसके ऊपर कपड़े का मास्क पहनना कोरोना संक्रमण से 85 से 88 प्रतिशत तक बचाव करता है. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि संक्रमण को रोकने के लिए मास्क जरूर पहनें.

सोमवार को नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ वी के पॉल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उसे मास्क पहनना ही चाहिए, ताकि घर के अन्य लोग उसके कारण संक्रमित न हों. बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि अब समय आ गया है कि हम सामान्य तौर पर भी घर के भीतर मास्क पहनना शुरू करें. हम घर के बाहर मास्क लगाने के बारे में बात करते थे, लेकिन संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसे देखते हुए यदि हम घर के भीतर किसी के भी पास बैठे हैं, तो भी हम मास्क पहनें.

Also Read: Coronavirus Update News : कोरोना संक्रमण के बीच आने लगी राहत की खबर, स्वस्थ होकर मुस्कुराते हुए जा रहे अपने घर

पॉल ने कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उस व्यक्ति को और घर में रह रहे अन्य लोगों को भी मास्क लगाना चाहिए तथा संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि घर में इस प्रकार की सुविधा नहीं है, तो लोगों को पृथक-वास केंद्रों में जाना चाहिए. अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है और अस्पताल के बिस्तर जरूरतमंद लोगों के लिए होते हैं.

राजस्थान में उपभोक्ता संघ एन-95 मास्क 20 रुपये व सर्जिकल मास्क तीन रुपये में बेचेगा

सहकारी उपभोक्ता संघ लोगों को एन-95 मास्क 20 रुपये व सर्जिकल मास्क तीन रुपये में उपलब्ध करवायेगा. सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने मंगलवार को बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए सहकारी उपभोक्ता संघ ने आमजन को उच्च गुणवत्ता वाले पांच लेयर के एन-95 व तीन लेयर के सर्जिकल मास्क सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय किया है.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel