Bengaluru Couple Dispute: कर्नाटक से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है. बेंगलुरू में एक पति-पत्नी के बीच हैरान करने वाला मामला आया है. पति ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाया है. पति ने अपनी पत्नी पर उसके साथ सोने के लिए 5000 मांगने का आरोप लगाया है. पति ने कहा कि उसकी पत्नी परिवार नहीं बसाना चाहती है और उसको बार-बार धमकी देती है. पति पर आरोप लगाया कि उनको छूने से उनकी सुंदरता खराब हो जाएगी.
क्या है पूरा मामला
बेंगलुरू के एक तकनीकी विशेषज्ञ श्रीकांत ने अपनी पत्नी बिन्दुश्री के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कारवाई है. का कहना है कि उनकी पत्नी उससे 5000 रोजाना मांगती है. श्रीकांत का कहना है कि उसकी पत्नी बार-बार आत्महत्या की धमकी देती है. यही नहीं वो पायल और कंगन भी नहीं पहनना चाहती है. इस मामले के बाद श्रीकांत ने व्यालिकावल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
श्रीकांत की पत्नी ने भी लगाए कई आरोप(Bengaluru Couple Dispute)
श्रीकांत की पत्नी बिन्दुश्री ने अपनी पति पर की आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि उनका पति और घरवाले उसको खाना नहीं देते हैं. बिन्दुश्री ने दहेज का आरोप लगाते हुए परिवार पर तंग करने का आरोप भी लगाया. बात दें कि यह मामला 2023 में शादी के बाद से है. जसके बाद विवाद बढ़ने लगा. दोनों ने एक दूसरे पर की आरोप लगाए. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है.
Also Read: कर्मचारियों को ‘परिवार’ कहती हैं…सब नाटक है! अमेजन की छंटनी पर गुरमीत चड्ढा का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त