21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का आदेश, जानें क्या है मामला

कांग्रेस पर कॉपीराइट का आरोप लगा है. आरोप है, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और भारत जोड़ो यात्रा के अकाउंट पर फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से उपयोग किया.

कांग्रेस को एक के बाद एक झटका लग रहा है. विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद अब पार्टी के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है. बेंगलुरु की एक अदालत ने ट्विटर को कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ी यात्रा के अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक करने का आदेश दे दिया है.

कांग्रेस पर लगा कॉपीराइट का आरोप

दरअसल कांग्रेस पर कॉपीराइट का आरोप लगा है. आरोप है, कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट और भारत जोड़ो यात्रा के अकाउंट पर फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से उपयोग किया.

Also Read: हिमाचल चुनाव: कांग्रेस की बढ़ी परेशानी, BJP ने उछाला राम मंदिर का मुद्दा, बाबर-औरंगजेब की भी हुई एंट्री

एमआरटी म्यूजिक ने कॉपीराइट का लगाया आरोप

कांग्रेस पार्टी और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट में फिल्म केजीएफ चैप्टर -2 के साउंड रिकॉर्ड का अवैध रूप से उपयोग करने को लेकर एमआरटी म्यूजिक ने कॉपीराइट की शिाकयत दर्ज करायी है. जिसके बाद बंगलुरु के कोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी तौर पर बंद करने का आदेश दिया.

साउंड रिकॉर्ड के अवैध इस्तेमाल को बढ़ावा नहीं दिया जा सकता : कोर्ट

बेंगलुरु की एक अदालत ने एमआरटी म्यूजिक की शिकायत पर सुनवाई करते हुए कहा, कांग्रेस और भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट को अस्थायी तौर पर ब्लॉक किया जाए. उसके बाद कोर्ट ने आगे कहा, अगर साउंड रिकॉर्ड को अवैध रूप से इस्तेमाल को नहीं रोका गया, तो म्यूजिक लेबल को भारी नुकसान हो सकता है. बड़े पैमाने पर पाइरेसी को बढ़ावा मिल सकता है.

ट्विटर अकाउंट बैन मामले में आया कांग्रेस का बयान

ट्विटर अकाउंट बैन मामले में कांग्रेस ने अपना बयान साझा किया है. पार्टी की ओर से कहा गया, हमने सोशल मीडिया पर कांग्रेस और भारत छोड़ो यात्रा के ट्विटर अकाउंट बैन करने के बेंगलुरु कोर्ट के आदेश के बारे में पढ़ा. हमें अदालत की कार्रवाई के बारे में न तो अवगत कराया गया और न ही उपस्थित होने के लिए कहा गया. कोर्ट ऑर्डर की प्रति भी अबतक नहीं मिली है. पार्टी की ओर से कहा गया, हम फिलहाल कानूनी उपायों का अनुसण कर रहे हैं.

भारत छोड़ो दौरे पर महाराष्ट्र पहुंचे राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा में हैं. 60 दिन पूरे होने के बाद वह इस समय महाराष्ट्र पहुंचे हैं. राहुल गांधी ने अपनी यात्रा कन्याकुमारी से शुरू की थी. जबकि जम्मू-कश्मीर में यह यात्रा समाप्त होगी. इस दौरान राहुल गांधी 150 दिनों में 3500 किलोमीटर की यात्रा करेंगे.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel