Video: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर शिलादित्य बोस ने कुछ समय पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसमें उन्होंने दावा किया था कि एक बाइक सवार ने उनके साथ कन्नड़ भाषा में न बताने के लिए बेरहमी से मारपीट की. लेकिन अब एक और नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कमांडर बोस बाइक सवार को बेरहमी से जमीन पर गिरा-गिराकर मार रहे हैं. आस-पास बहुत सारे लोग खड़े हैं जो उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन वह किसी की नहीं सुनते हैं और व्यक्ति को मारते रहते हैं. वीडियो में कई बार उन्हें यह भी कहते सुना जा सकता है- “मैं मारूंगा तो तुम्हारा क्या होगा, तुम सोच भी नहीं सकते.” यह कहकर बार-बार वह उस व्यक्ति पर हाथ उठाते हैं. इस पूरे दौरान मार खा रहा व्यक्ति सिर्फ कन्नड़ भाषा में चिल्लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो देखकर साफ पता चलता है कि युवक ने एक बार भी कमांडर पर हाथ नहीं उठाया था.
The footage from when it started. The first few seconds are still missing. Wing Commander Shiladitya Bose has been booked for attempt to murder and Vikas Kumar for assault and grievous injury pic.twitter.com/3N79I0DW2r
— Dhanya Rajendran (@dhanyarajendran) April 22, 2025
इस नए वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले की फिर से जांच की. पुलिस अधिकारियों ने घटना स्थल के पास मौजूद स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की, जिससे उन्हें पता चला कि गलती बोस की थी. सीसीटीवी फुटेज और लोगों के बयान को आधार मानकर बेंगलुरु पुलिस की तरफ से कमांडर बोस पर हत्या की कोशिश समेत कई अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस द्वारा दर्ज किए गए FIR में क्या कहा गया
जानकारी के मुताबिक, बेंगलुरु पुलिस द्वारा दर्ज किए गए FIR में कहा गया है कि बोस ने खुद पहले बाइक सवार विकास पर हमला किया था. जिसके बाद जब विकास ने अपनी रक्षा के लिए जवाब दिया, तब उन्होंने विकास को बुरी तरह से मारा.
किन धाराओं के आधार पर केस दर्ज किया गया
- भारतीय दंड संहिता की धारा 109- हत्या का प्रयास.
- धारा 115(2) – जानबूझकर चोट पहुंचाना.
- धारा 304 – छीनाझपटी करना.
- धारा 352- जानबूझकर अपमान कर शांति भंग करने की कोशिश करना. इसके अलावा भी कई केस कमांडर पर दर्ज किए गए हैं.
यह भी पढ़े: Viral Video: बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर घसीटता रहा डॉक्टर, वीडियो देखकर आएगा गुस्सा