26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

105 वर्षीय भागीरथी अम्मा का बनेगा आधार कार्ड, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने किया था जिक्र

केरल की जिस 105 वर्षीय भागीरथी अम्मा का जिक्र 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था, उनका अब आधार कार्ड बनने जा रहा है.इसके लिए अधिकारियों ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. आधार कार्ड बनने के बाद भागीरथी अम्मा को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

केरल : केरल की जिस 105 वर्षीय भागीरथी अम्मा का जिक्र ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने किया था, उनका अब आधार कार्ड बनने जा रहा है.इसके लिए अधिकारियों ने जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. आधार कार्ड बनने के बाद भागीरथी अम्मा को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा. दरअसल, बढ़ती उम्र के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बना था, जिसके कारण वे सरकारी योजनाओं की लाभ से वंचित थी.

प्रधानमंत्री द्वारा जिक्र किए जाने के बाद ही अम्मा के पास आधार कार्ड नहीं होने की खबर आयी थी. ऐसे में एक सरकारी बैंक के अधिकारी को जैसे ही इनके बारे में जानकारी मिली, तो वे केरल के कोल्लम जिले में स्थित भागीरथी अम्मा के घर पहुंचे और आधार कार्ड से जुड़ी जरूरी प्रक्रिया पूरी की. अम्मा को अब उम्मीद है कि आधार कार्ड बन जायेगा और जल्द ही सरकारी योजना का लाभ मिलेगा.

मन की बात कार्यक्रम से आयी थी चर्चा में– मोदी ने सीखने की ललक और जिजीविषा को जिंदा रखने के लिये केरल के कोल्लम की भागीरथी अम्मा का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने 105 साल की उम्र में न सिर्फ स्कूली पढ़ाई शुरू की बल्कि परीक्षा में 75 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण भी हुईं. उन्होंने कहा, भागीरथी अम्मा जैसे लोग, इस देश की ताकत हैं. प्रेरणा की एक बहुत बड़ी स्रोत हैं. मैं आज विशेष-रूप से भागीरथी अम्मा को प्रणाम करता हूं.’

गौरतलब है कि भागीरथी अम्मा ने पिछले साल राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे शिक्षा योजना के तहत 105 साल की उम्र में चौथी कक्षा पास की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel