22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Budget 2022: भगवंत मान सरकार ने पेश किया पहला बजट, 1 जुलाई से मुफ्त मिलेगी बिजली

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आज विधानसभा में अपना पहला बजट पेश किया. इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने ऐलान किया कि राज्य में 1 जुलाई से मुफ्त बिजली का वादा पूरा किया जाएगा.

Punjab Budget 2022: पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आज अपना पहला बजट पेश किया. विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema) ने कई महत्वपूर्ण घोषणा की. उन्होंने कहा कि बजट में एक जुलाई से प्रत्येक घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं.

भगवंत मान ने की ये घोषनाएं

इस साल मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सत्ता में आने के बाद भगवंत मान सरकार का पहला बजट पेश करते हुए चीमा ने कहा कि एक जुलाई से राज्य के प्रत्येक घर में हर महीने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने के लिए बजटीय प्रावधान किए गए हैं. चीमा ने यह भी कहा कि आप सरकार सुशासन का एक मॉडल स्थापित करेगी. उन्होंने कहा, ”हमारी सरकार भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी… हमारी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन से शुरू हुआ है.”

बजट में स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकारी पोर्टल और ई-मेल के माध्यम से 20,384 सुझाव मिलने के बाद बजट तैयार किया गया है और इसमें स्वास्थ्य और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों पर खासतौर से ध्यान दिया गया है. चीमा ने कागज रहित बजट को पढ़ते हुए कहा, ”पहले साल में हमारा ध्यान तीन मुख्य बातों पर होगा-बिगड़ती राजकोषीय सेहत को ठीक करना, सार्वजनिक धन का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करके सुशासन के वादों को पूरा करना और स्वास्थ्य तथा शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना है.” (भाषा)

बजट में किसानों के लिए 11,560 करोड़ रुपये आवंटित

पंजाब के किसानों के लिए बड़ी घोषणाओं में, भगवंत मान सरकार ने कृषि क्षेत्र के लिए 11,560 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं. कुल राशि में से, 200 करोड़ रुपये पराली जलाने के मुद्दे को हल करने के लिए आवंटित किए जाएंगे. वहीं राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य में 16 मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का वादा किया है. चीमा ने राज्य विधानसभा को बताया, “इससे कॉलेजों की कुल संख्या 25 हो जाएगी.” छात्र छात्रवृत्ति के लिए भी 30 करोड़ की राशि चिह्नित की गई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel