Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर रोजाना तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, और इन वीडियो में कुछ ऐसे पल होते हैं जो हमें हंसी से लोटपोट कर देते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की लड़के से इंग्लिश बोलने को लेकर सवाल करती है, और लड़के का जवाब सुनकर सभी लोग हंसने पर मजबूर हो गए.
क्या था वायरल वीडियो का मामला?
इस वीडियो में एक लड़की लड़के से पूछती है, “इंग्लिश बोलना आता है?” लड़का जवाब देता है, “हां, इंग्लिश तो बोलना आता है.” फिर लड़की अगले सवाल के साथ पूछती है, “क्या बोलते हुए इंग्लिश में, क्या बोलना आता है?” लड़का कहता है, “बहुत चीज आता है, देखिए चिट दे रहा है लड़का लिखकर हमको.” इसके बाद लड़की फिर से पूछती है, “बताई क्या बोलने आता है इंग्लिश में आपको?” इस पर लड़का इंग्लिश में कुछ और बोलने की बजाय “I Love You” बोल देता है.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो ट्विटर (अब एक्स) प्लेटफॉर्म पर @sankii_memer नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “फूल इंग्लिश।” इस वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से ही इसे अब तक 43 हजार से अधिक लोगों ने देखा है. वीडियो के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “क्लीन बोल्ड कर दिया भाई,” जबकि एक अन्य यूजर ने हंसी वाली इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त
यह भी पढ़ें.. देश को थी जरूरत तो शमी ने नहीं रखा रोजा, ट्रोलर्स ने कहा- कैसे मुसलमान