24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Jodo Yatra: बांदीकुई से शुरू हुई राहुल गांधी की यात्रा, खरगे संग अलवर में रैली को करेंगे संबोधित

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत दौसा के बांदीकुई से की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट मौजूद रहे.

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत राजस्थान के दौसा के बांदीकुई से की. इस दौरान उनके साथ राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी नजर आए.

मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी की मालाखेड़ा में सभा

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान में 15वें दिन अलवर के मालाखेड़ा पहुंचेगी. यहां मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने रविवार को अर्जेंटीना को फुटबॉल विश्व कप जीतने पर बधाई दी है.


राहुल गांधी से मिलने उमड़ी भीड़

इससे पहले, रविवार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान की नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ मुलाकात की. जिसमें शिक्षा के सांप्रदायीकरण, स्वास्थ्य के अधिकार और खाद्य सुरक्षा जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. दोपहर में यात्रा के पड़ाव के दौरान यह संवाद हुआ. यात्रा दौसा के कालाखो से सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. रविवार को यात्रा शुरू होने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ चले. राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के गढ़ कहे जाने वाले दौसा में यात्रा में भाग लेने वालों का स्वागत करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी. नेताओं का उत्साहवर्धन करने के लिए यात्रा के पूरे मार्ग पर लोगों की कतार लगी रही.

गहलोत-पायलट के बीच की दरार को भरने की जरूरत

गहलोत और पायलट के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष के बीच कई जगहों पर पायलट के समर्थन में नारे लगे और कहीं-कहीं गहलोत के समर्थन में भी नारे लगे. भीड़ में शामिल कई लोगों ने कहा कि कांग्रेस को अगले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए गहलोत-पायलट के बीच की दरार को भरने की जरूरत है.

24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी भारत जोड़ो यात्रा

बताते चलें कि भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में प्रवेश करेगी और लगभग आठ दिनों के विश्राम के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से गुजरते हुए अंत में जम्मू-कश्मीर की ओर बढ़ेगी. इसमें पूजा भट्ट, रिया सेन, सुशांत सिंह, स्वरा भास्कर, रश्मि देसाई, आकांक्षा पुरी और अमोल पालेकर जैसी फिल्म और टेलीविजन हस्तियों के साथ-साथ समाज के कई वर्गों के लोगों की भागीदारी देखी गई है. उल्लेखनीय है कि शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, पूर्व नौसेना प्रमुख एडमिरल एल रामदास, आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन सहित कई दिग्गज अलग-अलग मौकों पर इस पदयात्रा में शामिल हो चुके हैं.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel