21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bharat Jodo Yatra में शामिल हुईं गौरी लंकेश की मां और बहन, राहुल गांधी ने ऐसे किया स्वागत

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए जब इंदिरा और कविता लोकेश पहुंची तो राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. यहीं नहीं, पदयात्रा के दौरान राहुल इंदिरा का हाथ पकड़कर चल रहे थे.

Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का कारवां धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. इसी कड़ी में दिवंगत पत्रकार गौरी लंकेश की मां और बहन आज यानी शुक्रवार को यात्रा में शामिल हुईं. दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. बता दें, राहुल गांधी अभी कर्नाटक में हैं. गौरी लंकेश की मां इंदिरा लंकेश और बहन कविता लंकेश कर्नाटक के मांड्या में राहुल गांधी से मिलीं दोनों ने कुछ कदम राहुल के साथ चलकर यात्रा का समर्थन किया.

राहुल गांधी ने ऐसे किया स्वागत: भारत जोड़ो यात्रा से जुड़ने के लिए जब इंदिरा और कविता लोकेश पहुंची तो राहुल गांधी ने इंदिरा लंकेश को गले लगाकर उनका यात्रा में स्वागत किया. यहीं नहीं, पदयात्रा के दौरान राहुल इंदिरा का हाथ पकड़कर चल रहे थे. गौरतलब है कि इंदिरा लंकेश के बेटे गौरी लंकेश की बेंगलुरु में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

राहुल गांधी ने किया ट्वीट: वहीं यात्रा में गौरी लंकेश के शामिल होने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि, गौरी सत्य के लिए खड़ी थी, गौरी साहस के लिए खड़ी थी, गौरी स्वतंत्रता के लिए खड़ी थी. मैं गौरी लंकेश और उनके जैसे अनगिनत लोगों के लिए खड़ा हूं, जो भारत की सच्ची भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा उनकी आवाज है. इसे कभी भी खामोश नहीं किया जा सकता.

वहीं, कांग्रेस पार्टी की ओर से भी एक ट्वीट किया गया है जिसमें कहा गया है कि गौरी लंकेश की साहसी और निर्भीक आवाज को नफरत और हिंसा के नुमाइंदों ने दबा दिया है. भारत जोड़ो यात्रा देश में फैली इस नफरत के खिलाफ एक आगाज है. अब हम न डरेंगे, न झुकेंगे, न रुकेंगे.

भाषा इनपुट के साथ

Also Read: पाकिस्तान जाने वालों के लिए अमेरिका ने जारी की एडवाइजरी, कहा- आतंकवाद और हिंसा के कारण करें फिर से विचार

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel