22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्यार, गर्लफ्रेंड या हनीट्रैप: गिरफ्त में PNB स्कैम केस में भगोड़ा मेहुल चोकसी, भाई ने कर डाली अजीब पेशकश

Mehul Choksi Latest Update: पंजाब नेशनल बैंक स्कैम केस में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. मेहुल चोकसी डोमिनिका की जेल में बंद है. इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर मेहुल चोकसी एंटीगुआ से डोमिनिका कैसे पहुंचा? इसका राज क्या है? कई सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं. कई जवाब मिल भी रहे हैं. इन सबके बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में मेहुल चोकसी के डोमिनिका पहुंचने का राज खोला गया है. दावा है कि डोमिनिका पहुंचने के वक्त मेहुल चोकसी के साथ एक महिला थी.

Mehul Choksi Latest Update: पंजाब नेशनल बैंक स्कैम केस में भारत के भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पर कानूनी शिकंजा कसता जा रहा है. मेहुल चोकसी डोमिनिका की जेल में बंद है. इन सबके बीच बड़ा सवाल यह है कि आखिर मेहुल चोकसी एंटीगुआ से डोमिनिका कैसे पहुंचा? इसका राज क्या है? कई सवालों के जवाब खोजे जा रहे हैं. कई जवाब मिल भी रहे हैं. इन सबके बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में मेहुल चोकसी के डोमिनिका पहुंचने का राज खोला गया है. दावा है कि डोमिनिका पहुंचने के वक्त मेहुल चोकसी के साथ एक महिला थी.

Also Read: भगोड़े मेहुल चोकसी को भारत लाने के लिए डोमेनिका गई सीबीआई, शारदा राउत टीम को कर रही हैं लीड

सोशल मीडिया के कई प्लेटफार्म से लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के साथ मौजूद मिस्ट्री गर्ल की तसवीरें वायरल हो रही हैं. जांच एजेंसियों के लिए सबसे बड़ा सवाल यह है आखिर मेहुल चोकसी अपनी कथित गर्लफ्रेंड से साथ डोमिनिका कैसे पहुंचा था? क्या महिला ने मेहुल चोकसी को झांसा दिया था या मेहुल चोकसी हनीट्रैप का शिकार हुआ?

आज तक समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेहुल चोकसी के एंटीगुआ से फरार होने के दो दिन बाद डोमिनिका में गिरफ्तारी तक क्या-क्या हुआ? इसकी पड़ताल जांच एजेंसियां कर रही है. दावा किया जाता है कि जब मेहुल चोकसी डोमिनिका पहुंचा था तो उसके साथ एक महिला थी.. उस महिला को मेहुल चोकसी का गर्लफ्रेंड बताया जा रहा है. कहीं ना कहीं मामले की जांच हनीट्रैप के एंगल से भी की जा रही है. ऐसे भी कई अनुमान जताए जा रहे हैं कि भगोड़े मेहुल चोकसी को पकड़ने के लिए एक जाल बिछाया गया था और वो उसमें फंसता चला गया.

दावे किए जाते हैं कि 23 मई को महिला ने मेहुल चोकसी से मुलाकात करने की बात कहकर एक अपार्टमेंट में बुलाया. मेहुल चोकसी जिस अपार्टमेंट में पहुंचा था, वहां पहले से कई लोग मौजूद थे. लोगों ने कथित तौर पर मेहुल चोकसी का अपहरण कर लिया और उसे डोमिनिका ले गए. जहां उसके पकड़े जाने की खबर आई. वहीं, डोमिनिकन मीडिया आउटलेट एसोसिएट्स टाइम्स ने मेहुल चोकसी के मामले में एक और खुलासा कर दिया है. दावा किया गया है मेहुल चोकसी के भाई चेतन चिनुभाई चोकसी ने कैरेबियाई देश की संसद में मामले को दबाने के लिए चंदे की पेशकश की है. डोमिनिकन विपक्ष के नेता लेनोक्स लिंटन से दो घंटे मुलाकात भी की.

Also Read: मेहुल चोकसी को लेकर कैरिबियाई द्वीप में छिड़ी बहस के बीच आज डोमिनिका कोर्ट में उसे लेकर सुनवाई

पंजाब नेशनल बैंक स्कैम मामले में मेहुल चोकसी की तलाश हो रही है. मेहुल चोकसी के चलते भारत की राजनीति में भी काफी हंगामा होता रहा है. अब, मेहुल चोकसी के मुद्दे पर एंटीगुआ से लेकर डोमिनिका समेत दूसरे कैरिबियाई देशों में राजनीति गरमाती जा रही है. एंटीगुआ और डोमिनिका की विपक्षी दलों ने मेहुल चोकसी के मसले पर अपनी सरकारों को निशाने पर लिया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel