24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार की कवयित्री अनामिका को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020, मैथिली के लिए कमलकांत और संताली के लिए रूपचंद हुए सम्मानित देखें पूरी लिस्ट

साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा हो गयी है. हिंदी की कवयित्री अनामिका को उनके कविता संग्रह ‘टोकरी में दिगंत, थेरी गाथा: 2014’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 दिया गया है. इस कविता संग्रह में अनामिका ने बुद्ध की समकालीन महिला भिक्षुओं पर लंबी कविता लिखी है. इस संग्रह में उन भिक्षुणियों के संघर्ष का चित्रण है.

साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 की घोषणा हो गयी है. हिंदी की कवयित्री अनामिका को उनके कविता संग्रह ‘टोकरी में दिगंत, थेरी गाथा: 2014’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020 दिया गया है. इस कविता संग्रह में अनामिका ने बुद्ध की समकालीन महिला भिक्षुओं पर लंबी कविता लिखी है. इस संग्रह में उन भिक्षुणियों के संघर्ष का चित्रण है.

मूलत: बिहार की रहने वाली अनामिका हिंदी की कवयित्री हैं. उन्हें इससे पहले भारतभूषण अग्रवाल एवं केदार सम्मान मिल चुका है.

गुजराती कविताओं के लिए हरीश को उनकी रचना ‘बनारस डायरी’ के लिए साहित्य अकादमी दिया गया है. कन्नड़ के लिए वीरप्पा मोइली को उनकी एपिक स्टोरी श्री बाहुलबली अहिमसादिग्विजयम’ के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

Undefined
बिहार की कवयित्री अनामिका को मिला साहित्य अकादमी पुरस्कार 2020, मैथिली के लिए कमलकांत और संताली के लिए रूपचंद हुए सम्मानित देखें पूरी लिस्ट 3

साहित्य अकादमी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार 20 भाषाओं के लिए पुरस्कार की घोषणा की गयी है. अकादमी ने पुरस्कार देने के लिए सात कविता-संग्रह, चार उपन्यास, पांच कहानी-संग्रह, दो नाटक, एक-एक संस्मरण और महाकाव्य चयन किया है.

Also Read: Arvind Kejriwal ने दिल्ली विधानसभा में कहा-तिरंगा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरायेगा, भाजपा-कांग्रेस से पूछे ये सवाल

अरुंधति सुब्रह्मण्यम को कविता संग्रह ‘व्हेन गॉड इज़ ए ट्रैवलर’ के लिए जबकि उर्दू में हुसैन-उल-हक को उनके उपन्यास ‘अमावस में ख्वाब’ के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है. मैथिली के लिए कमलकांत झा, संताली के लिए रूपचंद हांसदा और बंगाली के लिए मणिशंकर मुखोपाध्याय को यह सम्मान मिला है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel