27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bird Flu : एमपी, यूपी समेत देश के इन 12 राज्यों में स्थित पोल्ट्री बर्ड्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि : पशुपालन मंत्रालय

Bird Flu Outbreak Still Continues In India दुनियाभर में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन के कहर के बीच भारत में बर्ड फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है. देश के बारह राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में स्थित पोल्ट्री बर्ड्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गयी है. पशुपालन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है.

Bird Flu Outbreak Still Continues In India दुनियाभर में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन के कहर के बीच भारत में बर्ड फ्लू का भी खतरा मंडराने लगा है. देश के बारह राज्यों में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल, हरियाणा, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में स्थित पोल्ट्री बर्ड्स में बर्ड फ्लू की पुष्टि की गयी है. पशुपालन मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गयी है.

देश के 12 राज्यों में बर्ड फ्लू यानी एविएन फ्लू के प्रकोप की पुष्टि होने के बाद केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से प्रभावित स्थानों पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, बर्ड फ्लू के खतरे के मद्देनजर सभी राज्य व केंद्र शासित क्षेत्र तैयारी, एविएन फ्लू पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए संशोधित कार्य योजना, 2021 पर आधारित अपनाए गए नियंत्रण उपायों के संबंध दैनिक आधार पर विभाग को सूचनाएं दे रहे हैं.

बर्ड फ्लू यानि यानी एविएन फ्लू के प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक टीम का गठन किया है. यह टीम देशभर के प्रभावित इलाकों की निगरानी करेगी. केंद्र की यह टीम प्रभावित राज्यों का दौरा भी कर रही है. महामारी की शुरुआत वाले राज्य महाराष्ट्र के परभणी में केंद्र की यह टीम रिसर्च करेगी. बर्ड फ्लू महामारी के कारण और बचाव पता लगाए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, वायरस शरीर में घुसने से विकसित होने में 2 से 8 दिन का वक्त लेता है. बर्ड फ्लू से संक्रमित होने पर आमतौर पर सबसे पहले सूखी खांसी और गले में खरास होती है. साथ ही संक्रमित व्यक्ति को तेज बुखार, जुकाम, नाक बहना, हड्डियों में दर्द और मांसपेशियों में दर्द इसके आम लक्षण हैं.

Also Read: Serum Institute Pune : सीरम इंस्टीट्यूट में आग से वैक्सीन के उत्पादन पर असर, आर्थिक नुकसान को लेकर अधिकारियों ने कही ये बात

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel