26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘टाल-मटोल करना सही नहीं… मेरे सवालो का जवाब दें’, चुनाव आयोग से बोले राहुल गांधी

BJP On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के एक बयान ने फिर से सियासी सरगर्मी तेज कर दी है. उनके मैच फिक्सिंग वाले बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है.  

BJP On Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था. उन्होंने कहा कि यह ‘मैच फिक्सिंग’ अब बिहार में भी दोहराई जाएगी और फिर उन जगहों पर भी ऐसा ही किया जाएगा, जहां-जहां भारतीय जनता पार्टी हार रही होगी. राहुल गांधी ने अपने बयान में यह भी कहा कि चुनावों में ‘मैच फिक्स’ लोकतंत्र के लिए जहर हैं. उन्होंने कहा कि जो पक्ष धोखाधड़ी करता है, वो भले ही जीत जाए, लेकिन इससे लोकतांत्रिक संस्थाएं कमजोर होती हैं और जनता का नतीजों से भरोसा उठ जाता है. इसपर चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि निर्वाचन आयोग को बदनाम करना बेतुका काम है.

टाल-मटोल करना सही नहीं- राहुल गांधी

चुनाव आयोग के जवाब पर राहुल गांधी ने फिर सवाल करते हुए कहा कि आप एक संवैधानिक संस्था हैं. मध्यस्थों को बिना हस्ताक्षर के, टाल-मटोल करने वाले नोट जारी करना गंभीर सवालों का जवाब देने का तरीका नहीं है. अगर आपके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है, तो मेरे लेख में दिए गए सवालों के जवाब दें और इसे साबित करें. उन्होंने कहा कि टाल-मटोल करने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित नहीं रहेगी. सच बोलने से आपकी विश्वसनीयता सुरक्षित रहेगी. राहुल ने चुनाव आयोग से कहा..

  • महाराष्ट्र सहित सभी राज्यों के लोकसभा और विधानसभा के सबसे हालिया चुनावों के लिए समेकित, डिजिटल, मशीन-पठनीय मतदाता सूची प्रकाशित करें.
  • महाराष्ट्र के मतदान केंद्रों से शाम 5 बजे के बाद की सभी सीसीटीवी फुटेज जारी करें.
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1931342006942630138

निर्वाचन आयोग को बदनाम करना बेतुका काम- चुनाव आयोग

इससे पहले चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में पिछले साल हुये विधानसभा चुनाव में धांधली के दावों को खारिज करते हुए निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि मतदाताओं से अनुकूल चुनाव परिणाम नहीं मिलने के बाद चुनाव निकाय को बदनाम करना पूरी तरह बेतुका काम है. चुनाव आयोग के सूत्र ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के उस लेख पर जवाब दिया जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र राज्य विधानसभा चुनाव में ‘मैच फिक्सिंग’ का आरोप लगाया है. सूत्रों ने कहा कि किसी के द्वारा प्रसारित कोई भी गलत सूचना चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों की ओर से नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की बदनामी और चुनाव कर्मचारियों का मनोबल तोड़ने वाला होता है, जो इस बड़ी कवायद के लिए अथक परिश्रम करते हैं.

सोशल मीडिया पर राहुल गांधी ने किया पोस्ट

शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर राहुल गांधी ने चुनाव में कथित अनियमितता के बारे में चरणबद्ध तरीके से बताया कि कैसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाता जोड़े गए, मतदान प्रतिशत बढ़ा चढ़ा कर दिखाए गए, फर्जी मतदान कराए गए और बाद में सबूत छिपाए गए. गांधी ने कुछ अखबारों में प्रकाशित लेख की तस्वीर साझा करते हुए लिखा ‘चुनाव की चोरी का पूरा खेल! 2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लोकतंत्र में धांधली का ब्लूप्रिंट था.’ उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने अपने लेख में चरण दर चरण विस्तार से बताया है कि कैसे यह साजिश रची गई.

  • चरण 1- निर्वाचन आयोग की नियुक्ति करने वाली समिति पर कब्जा किया गया.
  • चरण 2- फर्जी मतदाताओं को सूची में जोड़ा गया.
  • चरण 3- मतदान प्रतिशत बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए गए.
  • चरण 4- जहां भाजपा को जिताना था, वहां लक्षित करके फर्जी मतदान कराया गया.
  • चरण 5- सबूतों को छिपा दिया गया.
Rahul Gandhi
'टाल-मटोल करना सही नहीं… मेरे सवालो का जवाब दें', चुनाव आयोग से बोले राहुल गांधी 3

राहुल गांधी ने कहा ‘चुनाव को लेकर मैंने पहले भी संदेह जताया है. यह नहीं कह रहा कि हर चुनाव में हर जगह धांधली होती है. मैं छोटी-मोटी गड़बड़ियों को नहीं, बल्कि राष्ट्रीय संस्थानों पर कब्जा कर बड़े पैमाने पर की जा रही धांधलियों की बात कर रहा हूं.’ उन्होंने कहा पहले भी चुनावों में कुछ अजीब तरह की चीजें होती थीं, पर 2024 का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पूरी तरह विचित्र था.’अपने लेख में राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मतदान फीसदी को बढ़ा चढ़ाकर दिखाया गया. महाराष्ट्र में 2019 के विधानसभा चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 8.98 करोड़ थी. पांच साल बाद मई 2024 के लोकसभा चुनाव में यह संख्या बढ़कर 9.29 करोड़ हुई. इसके सिर्फ पांच महीने बाद नवंबर 2024 के विधानसभा चुनाव तक यह संख्या बढ़कर 9.70 करोड़ हो गई. इसका मतलब पांच साल में 31 लाख की मामूली वृद्धि, वहीं सिर्फ पांच महीने में 41 लाख की जबरदस्त बढ़ोतरी.

बीजेपी ने किया पलटवार

वहीं राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता और सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने “राहुल गांधी के बयान पर कहा राहुल गांधी, कांग्रेस और कांग्रेस के नेता बुरी तरह से पराजित हुए हैं. जनता ने उन्हें पूरी तरह से नकार दिया है. मैं उन्हें सलाह देता हूं कि वे अपना आत्म-विश्लेषण करें.”

https://twitter.com/AHindinews/status/1931294590574702728

हार से परेशान है राहुल गांधी- बावनकुले

राहुल गांधी के बयान पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राज्य बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा “राहुल गांधी चुनाव की हार से परेशान है. वे अपनी पार्टी और अपना प्रदर्शन छिपाने के लिए इस तरह आरोप-प्रत्यारोप करते हैं. ये इतनी बड़ी निष्पक्ष संस्था चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं तो यह एक बचकानी हरकत है.”

https://twitter.com/AHindinews/status/1931299780921294979

राहुल गांधी ने स्वीकार कर ली है हार- देवेंद्र फडणवीस

बिहार विधानसभा चुनाव पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा “इसका मतलब है कि राहुल गांधी ने बिहार में अपनी हार स्वीकार कर ली है. जब तक राहुल गांधी जमीन पर नहीं उतरेंगे, तथ्यों को नहीं समझेंगे, खुद को और अपनी पार्टी को झूठा आश्वासन नहीं देंगे, तब तक उनकी पार्टी कभी नहीं जीत सकती. उन्हें जागना होगा और वास्तविकता को समझना होगा. अन्यथा, वे ऐसी बिन सिर-पैर की बातें करते रहेंगे. न तो राहुल गांधी समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं, न ही लोग समझते हैं कि वे क्या कह रहे हैं.”

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel