24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी, लेकिन…’ शशि थरूर ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी

केरल साहित्य महोत्सव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. लेकिन मेरा मानना है कि उनकी संख्या को उस स्तर पर कम किया जा सकता है, जहां से उसके पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या न हो.

कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद शशि थरूर ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. जिसमें उन्होंने कांग्रेस नहीं बल्कि बीजेपी के पक्ष में बयान दे दिया है. जिससे कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. हालांकि उन्होंने इसके बाद लेकिन जैसे शब्द का इस्तेमाल किया.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी बनेगी सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन ऐसे रोका जा सकता है: थरूर

केरल साहित्य महोत्सव में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरेगी. लेकिन मेरा मानना है कि उनकी संख्या को उस स्तर पर कम किया जा सकता है, जहां से उसके पास सरकार बनाने के लिए आवश्यक संख्या न हो. उनके सहयोगी बीजेपी को सहयोग करने से पीछे हट जाएं. थरूर ने कहा, ऐसा हो सकता है. उन्होंने कहा, बीजेपी के कुछ सहयोगी हमारे साथ आने के लिए तैयार हैं. इसलिए हमें कोशिश जारी रखनी चाहिए.

I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी हार बचा सकता है : थरूर

शशि थरूर ने इंडिया गठबंधन को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा, I.N.D.I.A. गठबंधन अपनी हार को बचा सकता है. इसके लिए राज्यों में सीटों के बंठवारे को अच्छी तरह से सुलझा ले.

Also Read: Lok Sabha Election : 2024 में भी भाजपा आएगी सत्ता में ? कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कह दी ये बड़ी बात

केरल में सीपीआई और कांग्रेस सीट बंटवारे पर नहीं होंगे सहमत

शशि थरूर ने अपनी पार्टी को लेकर भविष्यणावी कर दी है. खास कर केरल में सीट बंटवारे को लेकर. उन्होंने कहा, केरल में सीपीआई (एम) और कांग्रेस के लिए सीट बंटवारे के समझौते पर सहमत होना असंभव है. उन्होंने कहा, केरल में, यह कल्पना करना लगभग असंभव है कि सीपीआई (एम) और कांग्रेस, कभी सीट-बंटवारे पर सहमत होंगे, लेकिन तमिलनाडु में ठीक बगल में, सीपीआई, सीपीआई( एम), कांग्रेस और डीएमके सभी एक साथ गठबंधन कर रहे हैं और कोई बहस नहीं है, कोई विवाद नहीं है.

2019 में एनडीए ने 303 सीटों पर किया था कब्जा

2019 के आम चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 303 सीटें जीतीं. गठबंधन का लक्ष्य 2024 के आम चुनाव में जादुई 400 का आंकड़ा हासिल करना है. कांग्रेस और 27 अन्य विपक्षी दलों ने भाजपा के रथ को चुनौती देने के लिए गठबंधन बनाया है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel