22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुजरात के विजय रूपाणी, नितिन पटेल और भूपेंद्र सिंह चुडासमा नहीं लड़ेंगे चुनाव, नये चेहरों को मौका

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि इस बार मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा. अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में नए लोगों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए.

नई दिल्ली/गांधीनगर : गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आने के साथ ही सियासी सरगर्मियां और पार्टी में उठा-पटक के दौर में तेजी आ गई है. इस सिलसिले में बुधवार को सत्तारूढ़ भाजपा में एक बड़ा घटनाक्रम देखने को मिल और वह यह कि गुजरात में भाजपा के धुरंधर और दिग्गज तीन नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. सबसे बड़ी बात है कि दिल्ली में भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान ही सोशल मीडिया में ये खबरें तेजी से फैलने लगीं. गुजरात भाजपा इकाई के जिन तीन दिग्गज नेताओं ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है, उनमें पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल और भाजपा के टिकट पर नौ बार चुनाव लड़ने वाले गांधीनगर सीट के वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा शामिल हैं.

नए लोगों को दी जानी चाहिए जिम्मेदारी : विजय रूपाणी

गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान करने वालों में भाजपा का सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मैं विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ूंगा. अपने बयान में उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में नए लोगों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैंने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और इसके संबंध में मैंने चिट्ठी लिखकर दिल्ली को अवगत भी करा दिया है. पूर्व सीएम विजय रूपाणी ने कहा कि केंद्रीय चुनाव समिति जिस किसी नेता को प्रत्याशी के तौर पर चयन करेगी, हम उनको जिताने का प्रयास करेंगे.

गुजरात में नौ बार चुनाव लड़ चुके हैं भूपेंद्र सिंह चुडासमा

वहीं, गुजरात भाजपा के तीन नेताओं में दूसरे बड़े कद्दावर नेता और गांधीनगर से पार्टी के विधायक भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने भी चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. मीडिया से बातचीत के दौरान भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह चुडासमा ने कहा कि मैं विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा और मैंने पार्टी के वरिष्ठ नेता को बता दिया है. मैंने तय किया है कि अन्य कार्यकर्ताओं को अवसर मिलना चाहिए. मैं अब तक 9 बार चुनाव लड़ चुका हूं और मैं पार्टी का आभार व्यक्त करता हूं.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: घाटलोदिया विधानसभा सीट ने दिए राज्य को 2 मुख्यमंत्री, इस बार है विपक्ष की नजर!
दिल्ली में हुई भाजपा सीईसी बैठक

बता दें कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया की दौरान बुधवार की शाम को नई दिल्ली स्थित भाजपा के मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा की गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल शामिल थे.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel