27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

AAP के विरोध के बाद बैकफुट पर बीजेपी, MCD नहीं लेगी प्रोफेशनल टैक्स

BJP on backfoot, AAP, Gopal Rai, MCD, professional tax दिल्ली में एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी पर प्रोफेशनल टैक्स लागू कर, जनता पर बोझ डालने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अरविंद केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा, एमसीडी नया प्रोफेशनल टैक्स ले कर आ रही है. जिससे डॉक्टरों, वकीलों जैसों पर नया अतिरक्त टैक्स का भार बढ़ जाएगा.

नयी दिल्ली : दिल्ली में एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी आमने-सामने है. दरअसल आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एमसीडी पर प्रोफेशनल टैक्स लागू कर, जनता पर बोझ डालने का आरोप लगाया है. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और अरविंद केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा, एमसीडी नया प्रोफेशनल टैक्स ले कर आ रही है. जिससे डॉक्टरों, वकीलों जैसों पर नया अतिरक्त टैक्स का भार बढ़ जाएगा.

राय ने आरोप लगाया कि एमसीडी कच्ची कॉलोनियों में हाउस टैक्स बढ़ाने, प्रॉपर्टी ट्रांसफर टैक्स बढ़ाने और बिजली टैक्स बढ़ाने की भी तैयारी कर रही है. वैसे में लोगों पर बड़ा भारी वित्तीय बोझ बढ़ सकता है.

इसको लेकर आम आदमी पार्टी सदन में टैक्स का विरोध करने की तैयारी कर ली है. इधर विरोध के बाद एमसीडी ने टैक्स पर अपना फैसला रोक दिया है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने ट्वीट कर कहा, मैंने दक्षिण दिल्ली नगर निगम के महापौर से बात कर ली है और निगम अधिकारियों के द्वारा लाये गये करों में वृद्धि के निगम प्रस्ताव को वापस लेने का आग्रह किया है. महापौर सहमत हैं. अरविंद केजरीवाल से अनुरोध है कि नगर निगमों को 4th DFC अनुसार फंड दें ताकि उनके आर्थिक संकट खत्म हों.

इधर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार शहर में रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाएगी. यह कदम लॉकडाउन के कारण राष्ट्रीय राजधानी की चरमराई अर्थव्यवस्था को वापस पटरी पर लाने के लिए उठाया जा रहा है.

श्रम एवं रोजगार मंत्री ने कहा कि विशेष कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले कुछ दिन में एक रोजगार पोर्टल का शुभारंभ करेंगे जहां ऐसी कंपनियां अपना पंजीकरण करा सकती हैं जो नियुक्तियों के लिए लोगों की तलाश कर रही हैं. इसमें रोजगार खोज रहे लोग भी पंजीकरण करा सकते हैं.

राय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लागू लॉकडाउन से चरमराई राष्ट्रीय राजधानी की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार शीघ्र नये सुधार लाने जा रही है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण बड़ी संख्या में प्रवासी कामगार दिल्ली से चले गए और बहुत से लोगों की नौकरियां चली गईं. राय ने कहा, रोजगार के और अवसर पैदा करने के लिए हमने एक विशेष कार्यक्रम तेजी से चलाने का निर्णय लिया है.

मंत्री ने कहा, अगले कुछ दिन में सरकार एक रोजगार पोर्टल का शुभारंभ करेगी जो नियोक्ताओं और नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए एक समान मंच का काम करेगा. उन्होंने कहा, हम दिल्ली में कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित कर पाए हैं.

अब शहर की अर्थव्यवस्था को तेजी से पटरी पर वापस लाने की जरूरत है. पोर्टल के शुभारंभ के बाद लोगों को नौकरियों के लिए कई स्थानों पर आवेदन नहीं करना पड़ेगा. सरकार सुनिश्चित करेगी कि ज्यादा से ज्यादा आवेदनकर्ताओं को रोजगार मिले.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel