27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीनियर लीडर्स के बाहर निकलने पर बोले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कहा- लिंगायत समर्थन का नहीं हुआ कोई नुकसान

कर्नाटक चनाव से पहले जगदीश शेट्टार को टिकट न मिलने पर भी जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- ऐसी धारणा है कि जगदीश शेट्टार जैसे वरिष्ठ नेता को उनके कद को देखते हुए टिकट देना चाहिए था.

Karnataka Elections: आने वाली 10 तारीख को कर्नाटक में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसी बीच बीजेपी प्रेसिडेंट जेपी नड्डा ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी कर्नाटक में कार्यालय बनाए रखेगी और 1985 के बाद से लगातार दो बार किसी पार्टी के न जीतने के रिकॉर्ड को भी तोड़ देगी. बातचीत के दौरान जेपी नड्डा कर्नाटक के मुद्दों को उठाते हैं और राज्य में विद्रोह को कम आंकते हैं.

पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर की बात 

जेपी नड्डा ने पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर बात करते हुए कहा कि- जनसंघ के दिनों से पार्टी छोड़ने वाला कोई भी नेता फला-फूला नहीं है. पार्टी छोड़ना एक बात है. लेकिन, विचारधारा का क्या? जब आप वैचारिक रूप से विद्रोह करते हैं, तो आप विचारधारा के एक स्कूल के खिलाफ खड़े होते हैं. ऐसे में निश्चित तौर पर नुकसान हमेशा आपका ही होगा. टिकट बंटवारे के दौरान काफी सोच-विचार किया गया. कुछ लोगों को बदला जाना तय है. हालांकि, पार्टी में जोश है, उत्साह है और अधिकांश लोगों ने पार्टी के फैसलों को पसंद भी किया है.

Also Read: Maharashtra Crisis: संकट में शिंदे-बीजेपी सरकार? संजय राउत के डेथ वारंट वाले बयान के क्या हैं मायने
कर्नाटक में कोई भी पार्टी दो बार सत्ता में नहीं आई 

जेपी नड्डा ने आगे बताते हुए कहा कि- 1985 के बाद से कर्नाटक में कोई भी पार्टी लगातार दो बार सत्ता में नहीं आई है. आपको क्या लगता है कि आप इतिहास की अवहेलना करेंगे? हम पहली बार त्रिपुरा और नागालैंड में दो बार कार्यालय आए. गोवा में हम तीसरी बार कार्यालय आए. उत्तराखंड में हम दूसरी बार कार्यालय आए. उत्तर प्रदेश में हमने लगातार चार चुनाव जीते. हमारा सबसे बड़ा फायदा मोदी जी का व्यक्तित्व है. उनके व्यक्तित्व ने हमें लोगों का सम्मान पाने में मदद की है और हमें अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करने का साहस दिया है. लोग मोदी जी को अपनी आकांक्षाओं के वाहक के रूप में देखते हैं. केवल यहीं नहीं, पार्टी भी आगे बढ़ रही ह

जगदीश शेट्टार को मिलना चाहिए था टिकट 

कर्नाटक चनाव से पहले जगदीश शेट्टार को टिकट न मिलने पर भी जेपी नड्डा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. मामले पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- ऐसी धारणा है कि जगदीश शेट्टार जैसे वरिष्ठ नेता को उनके कद को देखते हुए टिकट देना चाहिए था. यह एक सचेत और सोची समझी राय थी कि हम सीनियर नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपेंगे. यह जरुरी है कि सभी सदस्य इसे समझें. लेकिन, दुर्भाग्य से, वे ऐसा नहीं कर सके.

Also Read: अमित शाह ने तेलंगाना में मुस्लिम आरक्षण खत्म करने का लिया संकल्प, ओवैसी ने किया पलटवार
सरकार पर लगे कई आरोप 

कर्नाटक में सरकार पर लगे आरोपों पर बात करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि- कर्नाटक में सरकार पर कई तरह के आरोप लगते ही रहे हैं. यह कुछ और नहीं बल्कि, हमारे खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान है. बता दें एक भी मामला दर्ज नहीं हुआ है. यहां तक ​​कि ईश्वरप्पा के खिलाफ मामला भी बंद कर दिया गया और उन्हें क्लीन चिट दी गई है. भ्रष्टाचार का कांग्रेस से गहरा नाता है. उन्हें अर्कावती लेआउट घोटाला, भर्ती घोटाला, भूमि उपयोग परिवर्तन घोटाला, शिक्षक भर्ती घोटाला पर जवाब देना चाहिए. सिद्धारमैया हों या डीके शिवकुमार, हर कोई उनके बारे में जानता है. आप उनके मीडिया सेल के प्रमुख के बारे में जानते होंगे, जिन्होंने एक पल में गरज कर कहा- हमारे साहब 10-12 प्रतिशत कमीशन लेते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel