Breaking News : एम्स दिल्ली साइबर हमला मामले में दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक लैब भेजा सर्वरों की तस्वीर
भारत द्वारा औपचारिक रूप से G-20 की अध्यक्षता ग्रहण करने के बाद सफदरजंग का मकबरा, पुराना किला और लाल किला को G-20 के लोगो से रोशन किया गया. मुंबई में आज खसरे के 23 नए मामले सामने आए. अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
एम्स दिल्ली साइबर हमला मामले में दिल्ली पुलिस ने फोरेंसिक लैब भेजा सर्वरों की तस्वीर
एम्स दिल्ली साइबर हमला मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए सर्वरों की तस्वीरों को फोरेंसिक लैब भेज दिया है. एम्स प्रशासन और अन्य एजेंसियां सेवा बहाल करने और फिर से शुरू करने की प्रक्रिया में हैं.
ईडी ने ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस के तीन निदेशक समेत चार को किया गिरफ्तार
ईडी ने पीएमएलए के तहत आर अरविंद, एस गोपालकृष्णन, एस भरतराज, ब्लूमैक्स कैपिटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के 3 निदेशकों और तूतीकोरिन के उनके सहयोगी जे अमरनाथ को गिरफ्तार किया और उन्हें पीएमएलए स्पेशल कोर्ट के समक्ष पेश किया, इन सभी व्यक्तियों के लिए 12 दिनों की ईडी हिरासत दी गई है1
छत्तीसगढ़ में खदान धंसने से दर्जनों ग्रामीण फंसे, रेस्क्यू जारी
छत्तीसगढ़ में खदान धंसने की खबर है. बताया जा रहा है कि खदान धंसने से एक दर्जन से अधिक ग्रामीण फंसे है. मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दी है.इंडिया टुडे के अनुसार यह घटना जगलदपुर से 11 किमी दूर मालगांव की बताई जा रही है.
पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मिली जगह
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सांसद सुनील जाखड़ भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य नियुक्त किए गए.
आफताब का पोस्ट नार्को टेस्ट हुआ पूरा, तिहाड़ से निकली एफएसएल की टीम
श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला का पोस्ट नार्को टेस्ट पूरा हो चुका है. एफएसएल की टीम ने आज भी करीब दो घंटे तक आरोपी से पूछताछ की है.
एमसीडी चुनाव के दिन सुबह तड़के चार बजे से शुरू होंगी ट्रेन सेवाएं
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिये होने वाले मतदान के दिन चार दिसंबर को मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. एमसीडी के सभी 250 वार्ड पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू होगा और शाम साढ़े पांच बजे समाप्त होगा. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, “चार दिसंबर को दिल्ली नगर निगम चुनाव के दिन दिल्ली मेट्रो की सभी लाइन पर ट्रेन सेवाएं तड़के चार बजे से शुरू होंगी. बयान में कहा गया है, “सुबह छह बजे तक सभी लाइन पर 30-30 मिनट के अंतराल पर ट्रेन चलेंगी. सुबह छह बजे के बाद रविवार की सामान्य समय सारिणी के अनुसार ट्रेन चलेंगी.
सुरक्षाबलों ने पंजाब के तरनतारन से ड्रोन और 5 किलो हेरोइन किया जब्त
पंजाब में एक बार फिर सीमा पार से ड्रोन के जरिए तस्करी का मामला सामने आया है. बीएसएफ और तरनतारन पुलिस ने संयुक्त अभियान में भारत- पाकिस्तान सीमा के समीप एक हेक्साकॉप्टर ड्रोन और 5 किलोग्राम हेरोइन बारमद किया गया है. डीजीपी पंजाब ने यह जाकनारी दी है.
भारत में कोरोना संक्रमण के 275 नये मामले, उपचाराधीन मामलों की संख्या में गिरावट
देश भर में कोविड-19 के 275 नये मामले सामने आये है. उपचाराधीन मामलों की संख्या घट कर 4,672 पर पहुंची है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार की सुबह यह आंकड़े जारी किए हैं.
हैती में गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में 12 व्यक्तियों की मौत
हैती की राजधानी के निकट गिरोहों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में कम से कम 12 व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक घरों को आग लगा दी गयी. शहर के महापौर ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
श्रद्धा हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब का आज होगा पोस्ट नार्को टेस्ट
श्रद्धा वालकार हत्याकांड का मुख्य आरोपी आफताब पूनावाला का आज यानी शुक्रवार को पोस्ट नार्को टेस्ट किया जाना है. बताते चले कि बीते दिन आफताब का 2 घंटे के करीब नार्को टेस्ट किया गया था. इस दौरान आफताब ने कबूल किया कि उसने की श्रद्धा की हत्या की थी.
भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत उज्जैन से
भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्यप्रदेश में है. शुक्रवार को कांग्रेस सासंद राहुल गांधी ने उज्जैन से यात्रा की शुरुआत की है.
कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गैंगस्टर गोल्डी बराड़, मूसेवाला को मारने की रची थी साजिश
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का साजिश रचने का आरोपी गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया से हिरासत में लिया गया.
NIA ने फरार आतंकी हरप्रीत सिंह को मलेशिया से किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने 1 दिसंबर को फरार आतंकवादी हरप्रीत सिंह को मलेशिया के कौला लुम्पुर से आने पर गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने बताया कि हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड का सहयोगी है जो पाकिस्तान स्थित इंटरनेशल सिख यूथ फेडरेशन(ISYF) का स्वयंभू प्रमुख है. हरप्रीत, लखबीर सिंह रोड के साथ दिसंबर 2021 लुधियाना कोर्ट बिल्डिंग ब्लास्ट के साजिशकर्ताओं में से एक था. विस्फोट में एक की मौत और कई घायल हुए थे.
मुंबई में खसरे के 23 नए मामले, 15 की हुई मौत
मुंबई में आज खसरे के 23 नए मामले सामने आए. अब तक इस बीमारी से कुल 15 लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
Senior Journalist, tech enthusiast, having over 10 years of rich experience in print and digital journalism with a good eye for writing across various domains.