24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Breaking News: G20 डेलिगेट्स ने बंगाल में चाय पत्ति तोड़ने का लिया अनुभव, वीडियो वायरल

Breaking News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में दो की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हुए है. वहीं, मुंबई में आज से मेडिकल प्रोफेसर आंदोलन करेंगे. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को 4 अप्रैल को मैनहट्टन में पेश होने के आदेश दिए गए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे.

लाइव अपडेट

g20 डेलिगेट्स ने बंगाल में चाय पत्ति तोड़ने का लिया अनुभव, वीडियो वायरल

दूसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक से इतर जी 20 डेलिगेट्स ने पश्चिम बंगाल में चाय की पत्ति तोड़ने का अनुभव लिया. चाय पत्ति तोड़ते हुए डेलिगेट्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हैदराबाद में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान नफरती भाषण देने का आरोप, टी राजा के खिलाफ मामला दर्ज

हैदराबाद में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान कथित रूप से नफरत फैलाने वाले भाषण के लिए भाजपा के निलंबित विधायक टी राजा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. उस पर अफजलगंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 153-ए, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया.

दिल्ली के द्वारका में एडवोकेट वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या

द्वारका इलाके में आज शाम बाइक सवार हमलावरों ने अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी. दिल्ली पुलिस ने बताया, सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है.

गुजरात में अमूल दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि

अमूल ब्रांड के तहत दुग्ध उत्पादों की बिक्री करने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने शनिवार को राज्य में दूध की कीमतों में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की. जीसीएमएमएफ के सूत्रों ने कहा कि सौराष्ट्र, अहमदाबाद और गांधीनगर समेत समूचे राज्य में शनिवार से अमूल दूध की कीमतें बढ़ गई हैं.

भाजपा नेता तरुण चुघ आप नेता के खिलाफ पंजाब राज्यपाल को चिट्ठी लिखी

भाजपा नेता तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी के नेता हरभजन सिंह ईटो और आप के अन्य नेताओं के खिलाफ जालंधर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए पंजाब के राज्यपाल को पत्र लिखा है, जिसमें 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' के नारे के साथ पोस्टर लगाए गए हैं.

रोडरेज मामले में 10 महीने बाद पटियाला जेल रिहा किए गए सिद्धू

तीन दशक पुराने रोड रेज मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा एक साल की सजा सुनाए जाने के करीब 10 महीने बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से रिहा कर दिए गए हैं.

चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन के साइनबोर्ड के हिंदी के हिस्से पर कालिख पोती

तमिलनाडु : अज्ञात लोगों ने कल चेन्नई फोर्ट रेलवे स्टेशन के साइनबोर्ड के हिंदी हिस्से पर कालिख पोत दी. रेलवे सुरक्षा बल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. साइनबोर्ड को उसके मूल रूप में बहाल कर दिया गया था.

कर्नाटक के जेडीएस विधायक भाजपा में हुए शामिल

दिल्ली : केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर की उपस्थिति में कर्नाटक के अरकलगुड से जद (एस) के वरिष्ठ विधायक एटी रामास्वामी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए.

टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराया विमान

दुबई जाने वाले विमान के टेक-ऑफ के तुरंत बाद पक्षी से टकराने के बाद दिल्ली हवाई अड्डे पर पूर्ण आपातकाल घोषित. यह जानकारी हवाईअड्डा अधिकारी ने दी है.

गुजरात में आज से महंगा हुआ अमूल दूध, प्रतिलीटर 2 रुपये की बढ़ोतरी

देश की बड़ी कंपनी अमूल ने ग्राहकों को एक बार फिर झटका देते हुए अपने दूध की कीमतों में इजाफा (Amul Milk Price Hike) करने का फैसला किया है. कंपनी ने गुजरात में दूध के दामों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ोतरी का निर्णय लिया है. नई दरें आज यानी 1 अप्रैल, 2023 से लागू हो चुकी हैं.

छत्तीसगढ़ में संदिग्ध नक्सलियों ने यात्री बस में लगाई आग, कोई हताहत नहीं

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने निजी यात्री बस में शनिवार को आग लगा दी. घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

पीएम की डिग्री को लेकर फिर बोले सीएम केजरीवाल, पढ़े-लिखे नहीं होंगे तो अफसर गुमराह कर देंगे

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस देश में पीएम पढ़े-लिखे होने चाहिए, क्योंकि उनको दिन में कई फैसले लेने होते हैं, नहीं तो अफसर गुमराह कर सकता है.

बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं

बीएसएफ ने शनिवार को कहा कि उसके जवानों ने जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह लौट गया. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इलाके में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि ड्रोन से कोई हथियार या मादक पदार्थ न गिराया गया हो.

PM मोदी की डिग्री वाले मुद्दे पर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे अरविंद केजरीवाल

पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री वाले मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बताते चलें कि प्रधानमंत्री की डिग्री मांगे जाने के मामले में गुजरात हाई कोर्ट ने शुक्रवार को अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि पीएमओ को उनकी ग्रेजुएशन की डिग्री प्रमाणपत्र देने की आवश्यकता नहीं है.

उद्धव गुट के नेता और सांसद संजय राउत को मिली जान से मारने की धमकी

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से एक धमकी भरा संदेश मिला है, जिसमें दिल्ली में पंजाबी गायक सिद्धू की तरह उनकी हत्या करने का जिक्र है. संजय राउत ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हैदराबाद के चारमीनार इलाके में दो गुट आपस में भिड़े, नमाज के दौरान हंगामा

हैदराबाद के चारमीनार इलाके में दो गुटों के बीच झड़प हो गई. SHO चारमीनार ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने हिंदू समुदाय के कुछ लोगों पर तब हमला किया जब रामनवमी के दिन रमजान की शाम की नमाज के दौरान बाइक पर आए और नारेबाजी की.

पटियाला जेल से रिहा होने के बाद मीडिया से बात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू

पटियाला की केंद्रीय जेल में करीब 10 महीने की सजा काटने के बाद आज नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा हो रहे हैं. रिहा होने के बाद वे मीडिया से बात करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 19 मई को रोड रेज के मामले में एक साल की सजा सुनाई थी.

HAL ने वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक का सबसे अधिक राजस्व जुटाया, PM ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने HAL को पिछले वित्त वर्ष के 24,620 रुपए के मुकाबले वित्त वर्ष 2022-23 के लिए लगभग 26,500 करोड़ रुपए के उच्चतम राजस्व प्राप्त करने पर बधाई दी.

पीएम मोदी आज भोपाल पहुंचेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का एक दिवसीय दौरा करेंगे. इस दौरान वह यहां संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में सम्मिलित होने के साथ-साथ भोपाल स्थित रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह जानकारी एक अधिकारी ने शुक्रवार को दी.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel