लाइव अपडेट
भारत पहुंच गया पाकिस्तानी नागरिक
पंजाब के रास्ते गलती से एक पाकिस्तानी नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी नागरिक को सीमा बाड़ से आगे पकड़ा, जबकि वह अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर फिरोजपुर के तहत भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर गया था. वह अनजाने में पार कर गया था. शख्स के पास निजी सामान के अलावा कुछ भी आपत्तिजनक बरामद नहीं हुआ है. बाद में उन्हें मानवीय आधार पर पाकिस्तान रेंजर्स को सौंप दिया गया.
Tweet
टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी को ईडी ने कियागिरफ्तार
बंगाल में एसएससी घोटाला मामले में ईडी ने टीएमसी नेता शांतनु बनर्जी से लंबी पूछताछ की. वहीं, पूछताछ के बाद ईडी ने शांतनु बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया. (टीवी न्यूज)
H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट
H3N2 वायरस को लेकर सरकार अलर्ट मोड में है. वायरस को लेकर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने समीक्षा बैठक की है. बता दें, मंत्रालय ने इस वायरस से दो लोगों के मौत की पुष्टि की है. (आजतक)
टीवी सीरियल के सेट पर आग
मुंबई के गोरेगांव फिल्म सिटी में एक टीवी सीरियल के सेट पर आग लग गई. आग बुझाने के प्रयास जारी है. राहत की बात यही है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
Tweet
सोमनाथ भारती बने दिल्ली जल बोर्ड के नये उपाध्यक्ष
दिल्ली सरकार ने आज यानी शुक्रवार को सोमनाथ भारती को दिल्ली जल बोर्ड का नया उपाध्यक्ष बनाया है. इससे पहले यह जिम्मेदारी सौरभ भारद्वाज के पास थी, लेकिन उनके मंत्री बनने से यह पद खाली हो गया था.
7 दिनों तक ईडी की रिमांड पर सिसोदिया
आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने 17 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है. कोर्ट के फैसले के बाद 7 दिनों तक सिसोदिया ईडी की रिमांड पर रहेंगे. इस दौरान ईडी सिसोदिया से पूछताछ करेगी.
एच3एन2 वायरस मामलों में मार्च तक गिरावट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एच3एन2 वायरस पर कहा है कि मंत्रालय आईडीएसपी नेटवर्क के जरिए राज्यों में मामलों की निगरानी और ट्रैकिंग कर रहा है. मौसमी इन्फ्लुएंजा के H3N2 मामलों की कड़ी निगरानी की जा रही है. विभाग ने कहा कि इसकी रोकथाम के लिए बरती जाने वाली सावधानियों पर आईसीएमआर ने सलाह जारी कर दी है. वहीं, विभाग ने कहा है कि मार्च के अंत तक मौसमी इन्फ्लुएंजा के मामलों में गिरावट की उम्मीद है.
Tweet
एच3एन2 वायरस से दो मौत
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मौसमी इन्फ्लुएंजा पर कड़ी नजर रख रहा है. मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि अबतक इसके मरीज कर्नाटक और हरियाणा में सामने आये है. इस दो राज्यों में एच3एन2 वायरस से एक-एक मौत हुई है.
Tweet
एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त
बीआरएस एमएलसी के कविता ने संसद के मौजूदा बजट सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पेश करने की मांग को लेकर अपनी एक दिवसीय भूख हड़ताल समाप्त की. उनके एक दिवसीय भूख हड़ताल को कई दलों का समर्थन मिला.
Tweet