24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Breaking News: पीएम मोदी ने जो बाइडन से फोन पर की बात

Breaking News: पीएम नरेंद्र मोदी ने साइप्रस में राष्ट्रपति चुनाव जीतने पर क्रिस्टोडौलाइड्स को बधाई दी है. जबकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रयागराज दौरा रद्द हो गया है और वो दिल्ली लौट गए हैं. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी के चार्टेड प्लेन को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नहीं उतरने दिया गया.

लाइव अपडेट

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ फोन पर बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने पर संतोष व्यक्त किया. मोदी, बाइडन ने एयर इंडिया और बोइंग सौदे को ऐतिहासिक करार देते हुए इसे परस्पर लाभकारी सहयोग का एक उत्कृष्ट उदाहरण बताया.

जो बायडेन एयर इंडिया के एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा का स्वागत किया

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने एयर इंडिया के एयरबस से 250 विमान खरीदने की घोषणा का स्वागत किया है. उन्होंने इस डील को ऐतिहासिक बताया. यह खबर रॉयटर्स के हवाले से आ रही है.

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 05 अप्रैल तक

सीबीएसई इस साल 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 05 अप्रैल तक आयोजित करेगा.

बीबीसी आईटी सर्वे पर बोले अनुराग ठाकुर, आयकर विभाग समय-समय पर करता है सर्वेक्षण

बीबीसी कार्यालयों में आईटी सर्वे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, आयकर विभाग समय-समय पर सर्वेक्षण करता है. जहां अनियमितताएं पाई जाती हैं और जब सर्वेक्षण पूरा हो जाता है, तो वे जानकारी देते हैं. जब आईटी का यह सर्वे पूरा हो जाएगा, हम आपको वह सारी जानकारी विस्तार से देंगे.

हरियाणा के घसोला गांव की झुग्गी बस्ती में लीग आग, दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर मौजूद

हरियाणा के घसोला गांव की झुग्गी बस्ती में भीषण आग लग गयी. दमकल की 8-10 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं. सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन राजेश यादव ने बताया, अब तक कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है.

राजस्थान में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग

राजस्थान के पूर्व मंत्री और मौजूदा कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी ने सीएम अशोक गहलोत को पत्र लिखाकर ओबीसी आरक्षण को 21% से बढ़ाकर 27% करने की मांग की.

एयर इंडिया-एयरबस में हुआ समझौता, पीएम मोदी ने दी बधाई

न्यू एयर इंडिया-एयरबस के बीच आज समझौता हुआ. जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़े. पीएम मोदी ने कहा, मैं एयर इंडिया-एयरबस को इस लैंडमार्क समझौता के लिए बधाई देता हूं. इस कार्यक्रम से जुड़ने के लिए मेरी मित्र इमैनुएल मैक्रॉन को मैं विशेष रूप से धन्यवाद करता हूं। यह महत्वपूर्ण डील भारत और फ्रांस के गहरे संबंधों के साथ-साथ भारत के नागरिक उड्डयन की सफलताओं को भी दर्शाती है.

तुर्की भूकंप में क्षतिग्रस्त हुआ रोमन साम्राज्य का 2000 साल पुराना इमारत

तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप में रोमन साम्राज्य का 2,000 साल पुराना गैजियांटेप कैसल क्षतिग्रस्त हो गया है.

नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र

नगालैंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.

जम्मू और कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास पुराना मोर्टार बम मिला

जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में एलओसी के पास शहापुर गांव में एक सड़क के निर्माण कार्य के दौरान एक पुराना मोर्टार बम मिला. सेना के जवानों ने बम को सकुशल नष्ट कर दिया.

तमिलनाडु भाजपा ने डीएमके सरकार के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने इरोड पूर्वी उपचुनाव में डीएमके सरकार द्वारा सत्ता के घोर दुरुपयोग के संबंध में एक शिकायत पर राज्य चुनाव आयोग द्वारा निष्क्रियता का आरोप लगाने के संबंध में भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र लिखा है.

आईटी छापे पर आयी बीबीसी की प्रतिक्रिया, कहा- जल्द से जल्द सब ठीक हो जाएगा

आयकर छापे पर बीबीसी ने कहा कि वह 'पूरी तरह से सहयोग' कर रहा है और उसे उम्मीद है कि सब जल्द से जल्द ठीक हो जाएगा.

नागालैंड चुनाव के लिए बीजेपी ने कमर कसी, नड्डा ने पूर्व की सरकार पर बोला हमला

कोहिमा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूर्व की सरकार पर हमला करते हुए कहा, चुनाव और वोटिंग बहुत मामूली आधारों पर तय करने के लिए नहीं है. इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए बहुत गंभीर विचार-विमर्श की जरूरत है कि सत्ता की बागडोर किसे संभालनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा, 5 साल पहले, पिछली सरकारें बंद, नाकाबंदी, उग्रवाद, अपहरण और लक्षित हत्या के लिए जानी जाती थीं ... लेकिन नेफ्यू रियो के गतिशील नेतृत्व में, हम एक स्थिर सरकार बनाने में सक्षम थे और अब कह सकते हैं कि यह शांति, समृद्धि और विकास का स्थान है.

छापों के बीच बोले BJP नेता गौरव भाटिया, BBC सबसे भ्रष्ट और बकवास संस्था

बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तर पर इनकम टैक्स की रेड जारी है. इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि BBC सबसे भ्रष्ट और बकवास संस्था है. बता दें कि आयकर विभाग के अधिकारी बीबीसी के दिल्ली व मुंबई स्थित दफ्तर पहुंचे है और वे BBC के वित्त विभाग के खाते में कुछ दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं.

PM मोदी आज शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फ्रांस के राष्ट्रपति से करेंगे चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बातचीत करेंगे. पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी आज शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत करेंगे. भारत और फ्रांस के बीच गहरे मैत्रीपूर्ण संबंध हैं तथा दोनों देशों के नेताओं के बीच गर्मजोशी भरे व्यक्तिगत संबंध भी हैं.

BBC के दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा, कर्मचारियों के फोन जब्त

दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पड़ने की खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान दफ्तर में मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. साथ ही परिसर में किसी को आने-जाने से रोक दिया गया है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है.

पुणे में राजमार्ग पार कर रही महिलाओं को एसयूवी ने टक्कर मारी, 5 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में नासिक-पुणे राजमार्ग पार कर रही महिलाओं के समूह को एक तेज रफ्तार एसयूवी ने टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में 5 महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गयी हैं.

चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं, व्हाइट हाउस ने बीजिंग के दावों को किया खारिज

बीजिंग के दावों को खारिज करते हुए सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के संयोजक जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, हम चीन के ऊपर निगरानी गुब्बारे नहीं उड़ा रहे हैं. मुझे किसी अन्य विमान के बारे में पता नहीं है जिसे हम चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ा रहे हैं.

PM मोदी ने 2019 में हुए पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 2019 में हुए पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने कहा कि पुलवामा में आज ही के दिन हमने हमारे वीर को खो दिया. हम उनके सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे. उनका साहस हमें एक मजबूत और विकसित भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है.

अमेरिका के मिशिगन यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी, दो की मौत

अमेरिका के मिशिगन में मिशिगन यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी हुई है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, पांच लोगों को गोली लगी है, जिसमें दो की मौत हो चुकी है. बड़ी संख्या में पुलिस बल और आपातकालीन सेवा टीम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि चश्मदीदों ने कई राउंड फायरिंग होने का दावा किया है.

आज हरियाणा के दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज करनाल में हरियाणा पुलिस अकादमी में हरियाणा पुलिस को प्रेसिडेंट्स कलर प्रदान करेंगे.

एयरो इंडिया का आज दूसरा दिन

बेंगलुरु के येलहंका में एयरो इंडिया 2023 का आज दूसरा दिन है. पीएम मोदी ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया था. वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को एयरोस्पेस की प्रमुख भारतीय और वैश्विक कंपनियों को संदेश दिया कि भारत सैन्य साजो-सामान के उत्पादन के मामले में केवल असेंबली कार्यशाला बनकर नहीं रहना चाहता है.

Samir Kumar
Samir Kumar
More than 15 years of professional experience in the field of media industry after M.A. in Journalism From MCRPV Noida in 2005

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel