लाइव अपडेट
'वीर सावरकर गौरव यात्रा' में देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर बोला हमला
मुंबई में 'वीर सावरकर गौरव यात्रा' में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, आपने कहा कि वीर सावरकर ने माफी मांगी और अंग्रेजों को पत्र लिखा. नहीं वो गलत है. सावरकर ने एक पत्र इसलिए लिखा क्योंकि उन्हें पता था कि अंग्रेज उन्हें रिहा नहीं करेंगे. तो उन्होंने लिखा, मुझे (सावरकर) रिहा मत करो बल्कि अन्य कैदियों को रिहा करो जिन्होंने तुम्हारे (अंग्रेजों) खिलाफ कुछ नहीं किया.
पीएम मोदी ने सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए नीता अंबानी को बधाई दी
पीएम मोदी ने मुंबई में नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र के उद्घाटन के लिए नीता अंबानी को बधाई दी.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 248 नये मामले, एक की मौत
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 248 नये मामले सामने आये हैं. जबकि 203 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना के कुल 3532 मामले हो गये हैं. कोरोना से पिछले 24 घंटे में एक की मौत हो गयी.
दिल्ली के नबी करीम में प्लास्टिक थैली में मिला व्यक्ति का शव
दिल्ली के नबी करीम में प्लास्टिक की थैली में एक व्यक्ति का शव मिला है. दिल्ली पुलिस ने बताया, सिर पर चोट के निशान हैं. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और शव की शिनाख्त और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं.
तमिलनाडु में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 3 की मौत, 7 घायल
तमिलनाडु के शिवगंगा जिले के थिरुमनजोलाई के पास राज्य परिवहन की एक बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गयी. जिसमें तीन महिलाओं की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. डीसी शिवगंगा मधुसूदन रेड्डी ने बताया हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि बस में 47 लोग सवार थे.
Tweet
चेन्नई यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी
चेन्नई कलाक्षेत्र यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी प्रोफेसर हरि पदमन को आज सुबह गिरफ्तार किया गया. मेडिकल जांच के लिए एमजीआर नगर पीएस से सैदापेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया. मेडिकल जांच के बाद उन्हें सैदापेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मालेगांव ब्लास्ट केस में एक और गवाह मुकरा
मालेगांव 2008 ब्लास्ट केस में एक और गवाह मुकर गया. यह गवाह आरोपी सुधाकर धर द्विवेदी उर्फ दयानंद पांडेय उर्फ शंकराचार्य के बारे में गवाही देने वाला था. गवाह ने स्वेच्छा से पुलिस/एटीएस को कोई बयान देने से इनकार किया.
तकनीकी खराबी के कारण बैंगलोर एयरपोर्ट वापस लौटा विमान
2 अप्रैल को बैंगलोर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अबू धाबी जाने वाली एतिहाद एयरवेज की फ्लाइट EY237 तकनीकी समस्या के कारण टेक-ऑफ के तुरंत बाद बैंगलोर एयरपोर्ट लौट आई. विमान ने बैंगलोर में सामान्य लैंडिंग की. आवश्यक तकनीकी निरीक्षण पूरे किए गए, और उड़ान अबू धाबी के लिए जारी रही, जहां यह आज सुबह उतरी.
Tweet