लाइव अपडेट
हनुमान जयंती से पहले दिल्ली पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
दिल्ली पुलिस ने हनुमान जयंती से पहले जहांगीरपुरी इलाके में फ्लैग मार्च किया.
Tweet
हनुमान जयंती में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, गुरुवार को हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में राज्य पुलिस की सहायता के लिए पश्चिम बंगाल में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात.
केसी वेणुगोपाल ने अपने मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल को लेकर शिकायत दर्ज कराई
एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल एमपी के कार्यालय द्वारा केरल के डीजीपी के पास एक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल देश के विभिन्न राज्यों में कांग्रेस नेताओं से छेड़छाड़ और संपर्क करके किया जा रहा है और उनसे पैसे की मांग की जा रही है. केसी वेणुगोपाल के कार्यालय का कहना है कि केरल पुलिस ने हमसे संपर्क किया है और हमें सूचित किया है कि एक जांच चल रही है.
लद्दाख महसूस किये गये भूकंप के झटके, तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5
लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किये गये. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 आंकी गयी है.
Tweet
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई मामले में जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट का किया रुख
दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में सीबीआई मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की. इस मामले में कल होनी है सुनवाई.
Tweet
सुधा मूर्ति ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से पद्म भूषण प्राप्त किया
सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से सम्मानित किया.
Tweet
ईडी ने मल्टीजेट ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर के 18 बैंक खातों से 18.79 करोड़ रुपये कुर्क किया
प्रवर्तन निदेशालय ने बताया, ईडी ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत मैसर्स मल्टीजेट ट्रेड प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटर निदेशक तेकुला मुक्तिराज और अन्य के 18 बैंक खातों में रखे 18.79 करोड़ रुपये को अस्थायी रूप से कुर्क किया है.
मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत पद्म विभूषण से किया गया सम्मानित, अखिलेश ने पुरस्कार ग्रहण किया
दिवंगत समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया. उनके बेटे और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पुरस्कार ग्रहण किया.
Tweet
तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 और 9 अप्रैल को कर्नाटक, तेलंगाना और तमिलनाडु दौरे पर जाने वाले हैं. कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है, जबकि 13 मई को रिजल्ट आना है.
तेलंगाना बीजेपी नेता संजय की पेशी के दौरान बीआरएस नेताओं का उग्र प्रदर्शन, पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी
तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय को जब हनुमाकोंडा जिला अदालत में पेशी के लिए लाया गया, तो पुलिस को भारी प्रदर्शन का सामना करना पड़ा. बीआरएस नेताओं ने बीजेपी नेता का जमकर विरोध किया. जिसके बाद पुलिस को लाठीजार्च करना पड़ा.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर फिर बोला हमला, पूछा- अदाणी शेल कंपनियों में किसका पैसा?
राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने एक बार फिर से अदाणी मामले में सरकार को घेरा और कहा, 'सवाल यह है कि अदाणी की शेल कंपनियों में किसका पैसा है. हालांकि राहुल गांधी ने चीन पर पूछे गये सवाल को कोई जवाब नहीं दिया.
Tweet
ED, CBI पर 14 विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, याचिका पर सुनवाई से इनकार
केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाने वाली 14 दलों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया है. SC ने इस मामले में सुनवाई से इनकार करते हुए विपक्षी दलों को कड़ी पटकार भी लगाया है.
8 दिन की हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर दीपक बॉक्सर
गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को 8 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिरासत की मांग की थी, जिसे पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजूर कर लिया.
मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल तक बढाई गयी
ईडी के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत नहीं मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
Tweet