लाइव अपडेट
जम्मू और कश्मीर के रामबन में भूस्खलन, क्रेन ऑपरेटर की मौत, 6 घायल, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद
जम्मू और कश्मीर के रामबन में भूस्खलन की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. जबकि 6 लोग घायल बताये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि भूस्खलन से एक क्रेन ऑपरेटर की मौत हो गयी. जबकि एक ही परिवार के 6 लोग घायल हो गये. सभी लोग एक ही कार में सवार होकर जा रहे थे. सभी घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसएसपी मोहिता शर्मा ने बताया, भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद कर दिया गया है.
Tweet
ढाका में एक इमारत में विस्फोट, 7 लोगों की मौत, 70 घायल
बांग्लादेश के ढाका में एक इमारत में विस्फोट में कम से कम 7 लोगों की मौत, 70 से अधिक लोग घायल.
Tweet
असम पहुंचने पर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय असम दौरे पर हैं, जहां उनके पहुंचने पर जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनका जोरदार स्वागत किया गया.
Tweet
होली और शब-ए-बारात को लेकर दिल्ली में बढ़ायी गयी सुरक्षा, पर्याप्त बलों की तैनाती
दिल्ली में होलिका दहन, होली और शब-ए-बारात के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त बलों की तैनाती कर दी गयी है. दीपेंद्र पाठक, स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने बताया, कोई भी कानून का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा.
अधिकारी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने की तैयारी, कोलकाता पहुंची ईडी की टीम
ईडी के अधिकारी टीएमसी नेता अनुब्रत मंडल को दिल्ली ले जाने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे. उन्हें ईडी ने राज्य पुलिस से हिरासत में लिया था. आज उनका मेडिकल टेस्ट कराया गया.
Tweet
एनआईए ने पीएफआई मामले में पांच हवाला कारोबारियों को किया गिरफ्तार
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने फुलवारीशरीफ पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) मामले में केरल के कासरगोड और कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ से पांच हवाला कारोबारियों को गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े एक मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले से जुड़े एक मामले में नई दिल्ली आने पर एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फिजी से निर्वासित किए जाने के बाद आरोपी को भारत वापस लाया गया.
ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी क्षेत्र में मिली बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय वायु सेना ने ग्रुप कैप्टन शालिजा धामी को पश्चिमी क्षेत्र में एक फ्रंटलाइन लड़ाकू इकाई की कमान संभालने के लिए चुना है.
Tweet
विक्टोरिया मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल के 7 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार, अस्पताल में भर्ती
बीएमसी ने बताया, मुंबई स्थित विक्टोरिया मेमोरियल ब्लाइंड स्कूल ताड़देव के सात बच्चों को फूड प्वाइजनिंग होने के बाद नायर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत स्थिर है.
Tweet
मोरबी पुल हादसे मामले में ओरेवा समूह के एमडी जयसुख पटेल को झटका, कोर्ट ने जमानत देने से किया इनकार
गुजरात मोरबी पुल हादसा मामले में ओरेवा समूह के एमडी जयसुख पटेल को जिला एवं सत्र न्यायालय से तगड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
आबकारी नीति मामले में व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई 13 मार्च तक की रिमांड
दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में चल रही जांच के सिलसिले में हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को 13 मार्च तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया.
राष्ट्रपति ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा स्वीकार किया
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मनीष सिसोदिया का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. इसकी जानकारी गृह मंत्रालय ने दी. गौरतलब है कि सिसोदिया को आबकारी मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है और फिलहाल वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Tweet