लाइव अपडेट
महाराष्ट्र के नासिक में एक कारखाने में लगी आग, दमकल की 10 गाड़ी मौके पर मौजूद
महाराष्ट्र के नासिक के शैतानपुर इलाके में आज एक कारखाने में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां मौजूद हैं.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर Breaking News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
जम्मू के डोडा से हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी गिरफ्तार
जम्मू के डोडा जिले से हिजबुल मुजाहिदीन के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. उसकी पहचान रकीब आलम के रूप में हुई है. उसके पास से एक पिस्तौल और एक वायरलेस बरामद किया गया है
विशाखापट्टनम के बाद अब रायगढ़ में गैस का रिसाव
विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे के कुछ ही घंटे बाद छत्तीसगढ़ से भी गैस लीक की खबर सामने आयी है. एएनआई के मुताबिक, रायगढ़ के पेपर मील में गैस का रिसाव होने से सात मजदूर आहत हो गए. इस सात में से तीन की हालत नाजुक है. बताया जा रहा है कि पेपर मिल में क्लोरीन टंकी सफाई के दौरान ये हादसा हुआ.
Tweet
गैर घरेलू बिजली बिल भुगतान में छत्तीसगढ़ सरकार ने दी तीन माह की राहत
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग और दुकानदारों के हित में अहम निर्णय लिया है. जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के गैर घरेलू (व्यवसायिक), कृषि आधारित उद्योग और अन्य औद्योगिक विद्युत कनेक्शन का बिल जून तक स्थगित करने का फैसला लिया गया है. अब अप्रैल, मई और जून 2020 के बिलों पर डिमांड चार्ज का भुगतान 30 जून 2020 के बाद किया जा सकता है. स्थगन अवधि (मॉरिटोरियम पीरियड) के बाद विद्युत बिल प्रभार की राशि को समान मासिक किश्तों में आगामी 6 महीने के विद्युत देयकों के साथ जोड़कर ली जाएगी.
अबुधाबी के लिए रवाना हुआ एयर इंडिया का विमान
कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन का तीसरा फेज चल रहा है. इस बीच खाड़ी देशों और दुनिया के अनेक हिस्सों में फंसे हुए भारतीयों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार आज से 'वंदे भारत मिशन' शुरू हो चुकी है. कोच्ची से अबुधाबी के लिए एक विमान रवाना किया गया.
Tweet
कोरोना से देश में 1783 मौतें
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह तक भारत में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,952 हो गई है. इसमें 35,902 सक्रिय मामले, 1783 मौतें, 15,266 ठीक / डिस्चार्ज और 1 माइग्रेट शामिल है.बीते तीन दिन में ही कोरोना के 10 हजार मामले दर्ज किए गए हैं.
Tweet
विशाखापट्टनम में जहरीली गैस लीक, तीन की मौत
chemical gas leakage at LG Polymers industry: आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक फार्मा कंपनी में गैस लीकेज का मामला सामने आया है. एएनआई के मुताबिक, आरआर वेंकटपुरम में स्थित विशाखा एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है. एक बच्चे सहित तीन की मौत हो चुकी है.
Tweet