23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

By-Elections: हिमाचल में 6 बागियों पर भरोसा, BJP ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, चार राज्यों की 14 सीटों पर मुकाबला

By-Elections: बीजेपी ने चार राज्यों के उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने हाल ही में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के लिए अयोग्य ठहराया था.

By-Elections: भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को विभिन्न राज्यों के उपचुनावों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए. पार्टी ने हाल ही में अयोग्य ठहराए गए कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को हिमाचल प्रदेश विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. पिछले दिनों इन विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी. कांग्रेस सहित अन्य दलों से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायकों को पार्टी ने गुजरात में उम्मीदवार बनाया है. इनमें चार कांग्रेस के हैं. इन सभी के इस्तीफे की वजह से उपचुनाव आवश्यक हो गया था. हिमाचल प्रदेश में भाजपा ने सुधीर शर्मा को धर्मशाला से टिकट दिया हैं. वहीं, रवि ठाकुर को लाहौल और स्पीति से, राजिंदर राणा को सुजानपुर से, इंद्रदत्त लखनपाल को बड़सर से, चेतन्य शर्मा को गगरेट और देविंदर कुमार भुट्टो को कुटलेहर से अपना उम्मीदवार बनाया है.

कांग्रेस ने ठहराया था अयोग्य

गौरतलब है कि कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों को पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के लिए अयोग्य ठहराया गया था. उन्होंने राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट दिया था. इस वजह से राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. गुजरात में भाजपा ने अर्जुन मोधवाडिया, चतुरसिंह चावड़ा और अरविंद लाडानी को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने सिक्किम विधानसभा की नौ सीटों के अलावा पश्चिम बंगाल की दो और कर्नाटक की एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. सिक्किम में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ ही होते हैं. भाजपा ने हाल ही में राज्य के सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है.

उपचुनाव के लिए बीजेपी के अन्य उम्मीदवार

वहीं, गुजरात में बीजेपी ने अर्जुन मोधवाडिया, चतुरसिंह चावड़ा और अरविंद लाडानी को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. भाजपा ने सिक्किम विधानसभा की नौ सीटों के अलावा पश्चिम बंगाल की दो और कर्नाटक की एक सीट पर उपचुनाव के लिए भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. वहीं, सिक्किम में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव के साथ ही होते हैं. यहां बीजेपी ने हाल ही में राज्य के सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के साथ अपना गठबंधन तोड़ दिया है.

Also Read: BJP Protest: दिल्ली में बीजेपी का हल्लाबोल, सीएम केजरीवाल के इस्तीफे की मांग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel