23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CAA पर अब मेघालय में बवाल, एक की मौत, कई जगह मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद

CAA clash संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अब देश के पूर्वी राज्य मेघालय में झड़प की खबर है. राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून सीएए और इनर लाइन परमिट पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई

शिलांगः संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) पर अब देश के पूर्वी राज्य मेघालय में झड़प की खबर है. राज्य के पूर्वी खासी हिल्स जिले में संशोधित नागरिकता कानून सीएए और इनर लाइन परमिट पर एक बैठक के दौरान केएसयू सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़पों में एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद छह जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य के छह जिलों पूर्वी जयंतिया हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, री भोई, पश्चिमी खासी हिल्स और दक्षिण पश्चिम खासी हिल्स में शुक्रवार रात से 48 घंटों के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई.

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीएए विरोधी और आईएलपी के समर्थन में हुई बैठक के दौरान खासी छात्र संघ के सदस्यों और गैर आदिवासियों के बीच झड़प हो गई. यह बैठक शुक्रवार को जिले के इचामति इलाके में हुई थी. बैठक के दौरान केएसयू के सदस्यों के किसी बात पर अचानक गैर-आदिवासी लोगों के बीच झड़प शुरू हो गईं.

इस दौरान केएसयू के एक सदस्य और एक पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. जहां केएसयू के सदस्य लुरशाई हाइनेविता ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अपने साथी की मौत के बाद केएसयू के सदस्यों ने इस झड़प को उग्र रूप दे दिया. जिसे देखते हुए कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे राज्य में तनाव व्यापत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel