22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महाराष्ट्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बीच आज होगा सीएम उद्धव का संबोधन, लग सकता है लॉकडाउन !

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के इस संबोधन को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन ऐसे वक्त में होने वाला है जब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आ रही है. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडट्टिवार ने पहले ही बताया था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नागपुर, अमरावती और यवतमाल जैसे जिलों में नाइट कर्फ्यु लगाया जा सकता है. क्योंकि लोगों की मानना है कि अगर इन जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दी जाती है तो संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लग सकता है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज शाम सात बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के इस संबोधन को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगायी जा रही हैं. सीएम उद्धव ठाकरे का संबोधन ऐसे वक्त में होने वाला है जब महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी आ रही है. इससे पहले महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडट्टिवार ने पहले ही बताया था कि बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण नागपुर, अमरावती और यवतमाल जैसे जिलों में नाइट कर्फ्यु लगाया जा सकता है. क्योंकि लोगों की मानना है कि अगर इन जगहों पर नाइट कर्फ्यू लगा दी जाती है तो संक्रमण की रफ्तार में ब्रेक लग सकता है.

आज ही पुणे के डिविजनल कमिश्नर ने बताया कि पुणे में रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक किसी भी प्रकार की यातायात की अनुमति नहीं दी जायेगी. केवल आपातकालीन सेवाओं को छूट दी जायेगी. पुणे के स्कूल और कॉलेज 28 फरवरी तक बंद रहेंगे. कल यानी 22 तारीख से नयी गाइडलाइन प्रभावी हो जायेगी. कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीएमसी ने 20 फरवरी को 1305 बिल्डींग को सील कर दिया है.

Also Read: Lockdown News : फिर लगेगा लॉकडाउन ? महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, विशेषज्ञों ने कही ये बात

बता दे कि महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते संक्रमण के बीच लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है कि क्या सूबे में फिर लॉकडाउन (Lockdown Again in india) लगेगा…इस सवाल का जवाब विशेषज्ञों ने दिया है.

उद्धव सरकार के कोविड-19 कार्यबल के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा है कि लॉकडाउन कठोर उपाय है और वायरस को फैलने से रोकने में इसकी प्रभावकारिता सीमित है. कार्यबल के सदस्य और चिकित्सक डॉ. शशांक जोशी के मुताबिक ‘‘दोहरा मास्क पहनने” (चेहरे को ढंकने के लिए दोहरे स्तर का मास्क पहनने) और सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्रों को बढ़ावा देना प्रभावी हो सकता है. महाराष्ट्र में इस महीने संक्रमण में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

उन्होंने एक पैनल चर्चा में कहा कि लॉकडाउन कठोर उपाय है. यह (लागू करना) आसान प्रतीत होता है लेकिन इसकी जरूरत नहीं है और रात्रि कर्फ्यू लगाने का कोई मतलब नहीं है. यह पूछने पर कि वर्तमान स्थिति में सरकार को क्या करना चाहिए, जोशी ने कहा कि दोहरा मास्क लगाना, सामाजिक दूरी बनाए रखना, साफ-सफाई में एहतियात बरतना और सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्रों का निर्माण करना सही उपाय है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस टीका के वितरण का विकेंद्रीकरण किया जाना चाहिए.

Also Read: केरल, महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में फिर से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी यह जरूरी सलाह

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel