लोकसभा की सुरक्षा में बुधवार को एकबार फिर सेंध लगी. संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर इस हादसे में शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन के अंदर कूद गये. किसी को कुछ समझ में आता, तब तक युवक एक टेबल से दूसरे टेबल पर कूदने लगे. सांसदों के बीच मची अफरातफरी के बीच युवकों ने जूते से स्मोक पाउडर स्प्रे कर दिया, जिससे सदन में पीला धुआं फैलने लगा. इस बीच कुछ सांसदों और संसद के अंदर उपस्थित मार्शलों ने युवकों को दबोच लिया और उसे सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया गया. जांच में पता चला कि एक का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन है और वे मैसूरु के भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा की सिफारिश से आये थे. इनके दो अन्य सहयोगी भी संसद के बाहर हंगामा करते हुए पकड़े गये. इसमें हरियाणा के जिंद की रहने वाली नीलम और दूसरा महाराष्ट्र का रहने वाला अमोल शिंदे हैं.
लेटेस्ट वीडियो
Video : संसद भवन की सुरक्षा में चूक मामला – सोशल मीडिया से हुई थी आरोपियों की मुलाकात
जांच में पता चला कि एक का नाम सागर शर्मा और दूसरे का नाम मनोरंजन है
By Raj Lakshmi
By Raj Lakshmi
Raj Lakshmi
Reporter with 1.5 years experience in digital media.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए