22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में कौन सी जाति है सबसे बड़ी? जनगणना से पहले जानें अहम आंकड़े

Caste Census: केंद्र सरकार ने जातिगत जनगणना कराने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे देश की राजनीति में हलचल मच गई है. वर्षों से लंबित ओबीसी जनसंख्या के आंकड़े जुटाने की मांग को अब मंजूरी मिल गई है. जानिए क्या है जातिगत जनगणना, किस जाति की है सबसे ज्यादा आबादी और कैसे इससे देश की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर बदल सकती है.

Caste Census: केंद्र सरकार ने जाति आधारित जनगणना कराने का बड़ा फैसला लिया है. जिससे देश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है. लंबे समय से ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) की जनसंख्या को लेकर सटीक आंकड़े की मांग की जा रही थी. जिसे अब सरकार ने मान लिया है. विपक्ष खासकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इसे अपनी बड़ी जीत बता रही हैं. उनका कहना है कि उन्होंने वर्षों से यह मांग उठाई थी.

क्या है जातिगत जनगणना?

जातिगत जनगणना का अर्थ है देश की हर जाति की गिनती की जाए और यह बताया जाए कि किस जाति के कितने लोग हैं. इससे सामाजिक ढांचे की असल तस्वीर सामने आएगी. इससे पहले 2011 में सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना (SECC) हुई थी, लेकिन उसमें ओबीसी जातियों के विस्तृत आंकड़े सामने नहीं आए थे.

किस जाति के हैं कितने लोग

भारत में सबसे बड़ी सामाजिक श्रेणी मानी जाने वाली ओबीसी की आबादी को लेकर अभी तक सिर्फ अनुमान ही लगाए जाते रहे हैं. 1931 की जनगणना के आधार पर कहा गया कि ओबीसी की आबादी करीब 52 फीसदी है. मंडल कमीशन ने भी इसी आंकड़े को आधार बनाकर आरक्षण की सिफारिश की थी. अब अगर ताजा जनगणना में यह आंकड़े सामने आते हैं तो इससे नीति निर्धारण में बड़ा बदलाव आ सकता है.

जातिगत जनगणना का राजनीति पर क्या होगा असर

यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 2024 के आम चुनावों के बाद देश की राजनीति में नई हलचल देखी जा रही है. जातिगत जनगणना के मुद्दे पर जहां बीजेपी इसे ‘सर्वसमावेशी विकास’ का कदम बता रही है, वहीं विपक्ष इसे सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ी उपलब्धि मान रहा है. आने वाले समय में बिहार में चुनाव भी होना है. जातिगत जनगणना 2025 में शुरू होकर 2026 तक चलने की संभावना है. इसके नतीजे देश की सामाजिक और राजनीतिक धारा को एक नई दिशा दे सकते हैं.

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel