22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI Raid: पंजाब में AAP MLA जसवंत सिंह के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, विदेशी मुद्रा समेत ये दस्तावेज बरामद

CBI Raid in Punjab: सीबीआई (CBI) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से एमएलए जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर छापेमारी की. जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है.

CBI Raid in Punjab: सीबीआई (CBI) ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) से एमएलए जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर छापेमारी की. जसवंत सिंह गज्जन माजरा पर 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी का मामला दर्ज है. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, संगरूर में सीबीआई की टीम तीन स्थानों पर परिसरों की तलाशी ले रही है. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं.

बैंक फ्रॉड के मामले में सीबीआई ने की कार्रवाई

अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमरगढ़ से AAP विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के खिलाफ बैंक धोखाधड़ी (Bank Fraud) मामले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

छापेमारी के दौरान ये चीजें हुई बरामद

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि विधायक जसवंत सिंह के घर छापेमारी में सीबीआई की टीम ने 94 साइन किए हुए ब्लैंक चेक बरामद किए है. इसके अलावा बैंकों और कंपनियों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. वहीं, केंद्रीय जांच एजेंसी ने AAP विधायक के घर से 16.57 लाख रुपये कैश बरामद किए हैं. इसके अलावा 88 विदेशी करंसी भी मिले हैं. सीबीआई ने विधायक के ठिकानों से संपत्तियों के दस्तावेज और कई बैंकों से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं.

Also Read: Punjab Politics: BJP नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा की बढ़ी परेशानी! मोहाली कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel