26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के ठिकानों पर CBI की रेड, जांच एजेंसी को मिले अहम दस्तावेज!

सीबीआई ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों पर रेड किया. पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम पर आरोप है कि वित्त सचिव रहते उन्होंने नोट छपाई के टेंडर में घोटाले किया था. इस मामले को लेकर सीबीआई ने उनपर केस भी दर्ज किया था. अरविंद मायाराम पर 1688 करोड़ रुपए की करेंसी प्रिंटिंग घोटाले का आरोप है.

CBI Raids: भ्रष्टाचार के एक कथित मामले को लेकर सीबीआई (CBI) ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के परिसरों पर रेड किया. सीबीआई ने दिल्ली और जयपुर में ये छापेमारी की. सीबीआई ने रेड को लेकर बताया कि करेंसी छपाई के लिए दिए गए टेंडर में अनियमितता के मामले को लेकर यह कार्रवाई की गई. वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई को रेड में कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज मिले हैं. हालांकि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीबीआई को पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली थी. सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने के बाद केन्द्रीय एजेंसी ने पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम के दिल्ली और जयपुर स्थित दो ठिकानों पर छापेमारी की. सीबीआई ने छापेमारी को लेकर ज्यादा कुछ नहीं कहा, एजेंसी ने सिर्फ इतना बताया कि रेड चल रही है.

क्या है आरोप: पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम पर आरोप है कि वित्त सचिव रहते उन्होंने नोट छपाई के टेंडर में घोटाले किया था. इस मामले को लेकर सीबीआई ने उनपर केस भी दर्ज किया था. अरविंद मायाराम पर 1688 करोड़ रुपए की करेंसी प्रिंटिंग घोटाले का आरोप है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले के खबर है कि सीबीआई को रेड में कई अहम दस्तावेज मिले है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है.

Also Read: National Youth Festival: युवा शक्ति देश की सबसे बड़ी ताकत, बोले पीएम मोदी- भारतीय प्रतिभा से दुनिया चकित

अरविंद मायाराम फिलहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार हैं. वो 1978 बैच के सिविल सर्विस प्रशासनिक अधिकारी है. उनका परिवार का राजनीतिक से वास्ता रहा है. उनका मां विधायक और मंत्री भी रही हैं. वहीं, अरविंद मायाराम का भी कांग्रेस के काफी नजदीकी रिश्ता रहा है. राहुल गांधी के भारत जोड़ो अभियान में वो भी शामिल हुए थे.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel