लाइव अपडेट
परीक्षा के लिए 29 विषयों की लिस्ट भी जारी
बोर्ड के अनुसार , जिन इलाकों में परीक्षाएं नहीं हो सकी हैं वहां अब सभी विषयों की परीक्षाएं कराने के बजाय केवल जरूरी विषयों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. बोर्ड ने इसके संबंध में 29 विषयों की लिस्ट भी जारी की है. परीक्षा की तिथियों की घोषणा अभी बांकी है.
देश के सभी स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) ने गुरुवार को कक्षा 1 से 10वीं तक के छात्रों को आर्ट-इंटिग्रेटेड शिक्षा को लेकर देश के सभी स्कूलों के लिए एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी कर कहा है कि प्रत्येक विषय में 9वीं, 10वीं छात्रों से कम से कम एक आर्ट बेस्ड प्रोजेक्ट कराना चाहिए. ऐसा इसी सत्र यानी एकेडमिक ईयर 2020-2021 से ही शुरू किया जाए. इसके साथ ही पहली कक्षा से 8वीं तक छात्रों को भी कम से कम एक आर्ट बेस्ड प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए.
इन कारणों से आज जारी नहीं हो सकी डेटशीट
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष परीक्षाओं का टाइम टेबल आज जारी नहीं किया गया. इसकी जानकारी केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट करके दी है. डॉ. निशंक ने ट्वीट करके जानकारी दी कि 'सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है. इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी."
आज नहीं हो सकी सीबीएसई के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट , अब 18 मई का करना होगा इंतजार
लम्बे समय से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं के डेटशीट का इंतजार की घंड़ी आज समाप्त हो जानी थी लेकिन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने थोड़ी देर पहले यह जानकारी दी कि अब इसकी घोषणा 18 मई को की जाएगी. सीबीएसई के 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट अब आज के बदले 18 मई यानि सोमवार को जारी होगी. ये घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की है. उन्होने अपने ट्वीट में लिखा : " सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट को अंतिम रूप देने से पहले कुछ अतिरिक्त तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रख रहा है, इस वजह से आज 5 बजे होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं परीक्षा की डेटशीट की घोषणा अब सोमवार (18-05-2020) तक होगी। "
Tweet