Ceasefire : जम्मू कश्मीर में शुक्रवार रात शांति रही. नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय और पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया. भारतीय सेना की ओर से यह जानकारी दी गई है. सेना ने एक संक्षिप्त बयान में कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण रही.’’ इसमें कहा गया, ‘‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. यह हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही.’’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने की थी कार्रवाई
भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की रात को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तान के सभी हमलों का जवाब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत दिया गया. भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी. इसके बाद शनिवार रात को पाकिस्तानी सेना ने कुछ देर इस सहमति का उल्लंघन किया था.
पाकिस्तान को हुआ भारी नुकसान
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई में उसे भारी नुकसान पहुंचाया. भारतीय सेना ने पाकिस्तान के आधुनिक तकनीक से लैस लड़ाकू विमानों को मार गिराया और इस्लामाबाद के पास स्थित प्रमुख सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया. सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कार्रवाई की जानकारी सार्वजनिक रूप से साझा की.
पाकिस्तान को भारत ने चेताया
सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने जानकारी दी कि संघर्ष के दौरान 35 से 40 पाकिस्तानी सैन्यकर्मी मारे गए हैं. भारत ने अपने सभी रणनीतिक लक्ष्य हासिल कर लिए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पाकिस्तान ने कोई भी दुस्साहस किया, तो उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि भारत ने निश्चित रूप से कुछ पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों को मार गिराया है, लेकिन उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह अभी इनकी संख्या का अनुमान नहीं देना चाहेंगे. स्थिति पर नजर रखी जा रही है.