26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा राहत के रूप में पांच राज्यों को 1,816 करोड़ रुपये की मदद, केंद्र ने दी सहायता राशि को मंजूरी

केंद्र सरकार ने आज असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नगालैंड जैसे पांच राज्यों के लिए आपदा राहत फण्ड के रूप में अतिरिक्त 1816 करोड़ रुपये की मदद राशि को मंजूरी दे दी है. इन सभी राज्यों ने साल 2022 में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं का सामना किया था.

National Disaster Response Fund : गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति (एचएलसी) ने कर्नाटक सहित पांच राज्यों को प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए केंद्रीय सहायता के रूप में अतिरिक्त 1,816 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 2022 के दौरान हुई बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं के मद्देनजर असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नागालैंड को सहायता प्रदान की जाएगी. बयान में कहा गया है कि शाह की अध्यक्षता में एचएलसी ने पांच राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष (एनडीआरएफ) के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता को मंजूरी दी है. इसमें कहा गया है कि यह प्राकृतिक आपदाओं का सामना करने वाले पांच राज्यों के लोगों की मदद करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्प को दर्शाता है.

NDRF के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान

केंद्र सरकार ने आज असम, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मेघालय और नगालैंड जैसे पांच राज्यों के लिए आपदा राहत फण्ड के रूप में अतिरिक्त 1,816 करोड़ रुपये की मदद राशि को मंजूरी दे दी है. इन सभी राज्यों ने साल 2022 में बाढ़, भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाओं का सामना किया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल समिति ने इन प्राकृतिक आपदाओं से राहत पाने के लिए इन पांचों राज्यों के लोगों को मदद मुहैय्या कराने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के संकल्प को दिखाते हुए निर्णय लिया है. बता दें इन सभी राज्यों को राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष के तहत अतिरिक्त केंद्रीय सहायता प्रदान की जाएगी.

Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- लोकतंत्र को कुचलने वाले अब इसे बचाने की बात कर रहे
सभी राज्यों के लिए राशि आवंटित

सरकार द्वारा राहत कार्य के लिए आवंटित किये गए 1,816.162 करोड़ रुपये की सहायता राशि में से असम को 520.466 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 239.31 करोड़ रुपये , कर्नाटक को 941.04 करोड़ रुपये, मेघालय को 47.326 करोड़ रुपये और नगालैंड को 68.02 करोड़ रुपये दिए जाने वाले हैं. एक बयान में कहा गया है कि यह अतिरिक्त सहायता राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में केंद्र द्वारा राज्यों को जारी की गई धनराशि के अतिरिक्त है, जो पहले से ही राज्यों के निपटान में है. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel