21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कौन हो सकता है गणतंत्र दिवस पर भारत का मुख्य अतिथि ? क्या है इसका पाकिस्तान कनेक्शन

Republic Day Chief Guest: इस बार गणतंत्र दिवस पर भारत के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो हो सकते हैं.

Republic Day Chief Guest: 26 जनवरी अब नजदीक है और भारत गणतंत्र दिवस की तैयारियों में जुटा है. इस बार इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. हालांकि, सरकार की ओर से इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है, क्योंकि इस मामले में काफी पेच फंसा हुआ है. यह पेच पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है. दरअसल, सुबियंतो भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान जाना चाहते हैं, लेकिन भारत सरकार इसको लेकर चिंतित है.

भारत नहीं चाहता कि इंडोनेशियाई राष्ट्रपति भारत यात्रा के बाद सीधे पाकिस्तान के लिए उड़ान भरें, क्योंकि इससे गलत संदेश जा सकता है। खासकर जब पाकिस्तान के साथ भारत के रिश्ते सीमा पार आतंकवाद और अन्य मुद्दों को लेकर खराब हैं. भारत ने इस मुद्दे को राजनयिक चैनलों के माध्यम से इंडोनेशिया के सामने उठाया है और उम्मीद कर रहा है कि सुबियंतो को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद पाकिस्तान न जाने के लिए मनाया जा सके.

भारत नहीं चाहता पाकिस्तान की यात्रा

यह स्थिति इसलिए भी काफी संवेदनशील है क्योंकि पहले भी इंडोनेशियाई राष्ट्रपति के भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान जाने की घटनाएँ हो चुकी हैं. 2018 में, पूर्व राष्ट्रपति जोको विडोडो ने गणतंत्र दिवस के बाद पाकिस्तान की यात्रा की थी. भारत सरकार चाहती है कि इस बार ऐसा न हो, ताकि भारत और पाकिस्तान के बीच के तनावपूर्ण रिश्तों को और भी जटिल न किया जाए. इंडोनेशिया और भारत के बीच पारंपरिक रूप से अच्छे रिश्ते रहे हैं, और भारत के लिए यह महत्वपूर्ण है कि यह यात्रा सकारात्मक रूप से संपन्न हो, बिना किसी विवाद के.

पहले भी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भारत के बाद पाकिस्तान की यात्रा कर चूकें हैं

इंडोनेशिया का बीते समय में आसियान देशों में सबसे बड़ा कारोबारी बनकर उभरा है. लेकिन रोचक बात ये भी है कि इंडोनेशिया का रिश्ता पाकिस्तान से भी अच्छा रहा है. पिछले कुछ महीने पहले पाकिस्तान के पीएम के साथ इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियंतो की मुलाकात भी हुई थी. साल 2018 में इंडोनेशिया भारत का गणतंत्र दिवस पर अतिथि रह चुका है. उस समय भारत ने आसियान देशों को आमंत्रित किया था. ये वही समय था जब पाकिस्तान का भी दौरा किया था.

यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: ‘हनुमान’ का हाथ AAP के साथ, दिल्ली चुनाव में समर्थन का किया ऐलान

यह भी पढ़ें.. मैं डोनाल्ड ट्रंप को हरा देता, जो बाइडन का बड़ा दावा

Ayush Raj Dwivedi
Ayush Raj Dwivedi
आयुष डिजिटल पत्रकार हैं और इनको राजनीतिक खबरों को लिखना, वीडियो बनाना और रिसर्च करना पसंद है. इससे पहले इन्होंने न्यूज इंडिया 24*7 में बतौर कंटेन्ट राइटर और रिपोर्टर काम किया है. इनको बिहार यूपी और दिल्ली की राजनीति में विशेष रुचि है. आयुष को क्रिकेट बहुत पसंद है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel