24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से करीब साढ़े चार साल बाद मुलाकात करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सियासी पारा चढ़ा

Keshav Prasad Maurya, Yogi Adityanath, Formal meeting : लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के लिए उनके आवास सरकारी आवास पर पहुंचे. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अचानक उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलने के लिए उनके आवास सरकारी आवास पर पहुंचे. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव डॉ कृष्ण गोपाल और उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद थे.

केशव प्रसाद मौर्य से करीब साढ़े चार साल के अंतराल के बाद पहली बार उनके आवास पर पहुंचने की खबर से सियासत गरमा गयी. मालूम हो कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में सब कुछ ठीक नहीं होने की खबरें चल रही थीं. शीर्ष नेताओं के एक जगह पर मुलाकात से इन खबरों पर विराम लग गया.

बताया जाता है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे की शादी की बधाई देने और औपचारिक मुलाकात के लिए सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य नेता पहुंचे थे. दोनों नेताओं के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत भी हुई है. चर्चा है कि कोर कमेटी का केशव प्रसाद के घर पर लंच में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री यहां पहुंचे थे.

केशव प्रसाद के बेटे योगेश कुमार मौर्य का विवाह रायबरेली निवासी हरिशंकर मौर्य की बेटी अंजली से पिछले माह 21 मई को हुई थी. कोरोना गाइडलाइन के कारण सिर्फ 25 लोग ही विवाह समारोह में शामिल हुए थे. उपमुख्यमंत्री ने 22 मई को ट्वीट करके जानकारी दी थी. विवाह में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन दूल्हा-दुल्हन समेत सभी मेहमानों ने भी किया था.

साल 2017 में विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री की दौड़ में केशव प्रसाद मौर्य का नाम सबसे आगे था. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बना कर कद पहले से ही बढ़ा चुकी थी. हालांकि, उन्हें डिप्टी सीएम के पद पर रहना पड़ा. अब केशव प्रसाद मौर्य अगले साल होनेवाले विधानसभा चुनाव में ‘असम मॉडल’ पर चुनाव चाहते हैं. अर्थात्, चुनाव में मुख्यमंत्री का चेरा घोषित नहीं किया जाये.

पिछले चुनाव के बाद करीब साढ़े चार साल बाद उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहुंचना बड़ी घटना है. दोनों नेताओं की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. केशव प्रसाद मौर्य चाहते हैं कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार का फैसला विधानमंडल की बैठक में हो. वहीं, अगले चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला केंद्रीय नेतृत्व करे.

प्रदेश की सियासत पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह की बातें महत्वपूर्ण है. पार्टी के नियमों के मुताबिक ही केशव प्रसाद मौर्य और स्वामी प्रसाद मौर्य ने बातें कही हैं. पार्टी में कोई अंतर्विरोध या अंतर्कलह नहीं है. मुख्यमंत्री उम्मीदवार की घोषणा संसदीय बोर्ड ही करता है.

इधर, भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष आज शाम को प्रदेश मुख्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel