26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Omicron Fear: क्रिसमस और न्यू ईयर का जश्न हुआ फीका, हरियाणा में दोनों डोज नहीं ली, तो होगी परेशानी

Omicron Fear: वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, तो हरियाणा में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल नहीं हो पायेंगे. यात्रा भी नहीं कर पायेंगे. हरियाणा सरकार ने ओमिक्रॉन को रोकने के लिए ये कड़ा फैसला लिया है.

चंडीगढ़: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों और खतरों (Omicron Fear) को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है, जिसने कोरोना की तीसरी लहर से पहले सख्त प्रतिबंध लगाने की घोषणा कर दी है.

हरियाणा सरकार ने कहा है कि कोरोना की जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली है, उन्हें सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बुधवार को यह जानकारी दी.

हरियाणा में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई केस सामने नहीं आया है. बावजूद इसके, एहतियात के तौर पर सरकार ने अभी से सख्ती बरतनी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना का संक्रमण फिर से न फैल जाये.

Also Read: Omicron Variant Update: ओमिक्रॉन के 161 मामलों से हरकत में सरकार, राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात

हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राज्य में कोरोना के नये वैरिएंट के संक्रमण की अब तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सरकार कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. यही वजह है कि पहले से सख्त कदम उठाये जा रहे हैं.

उन्होंने बताया कि हरियाणा में अब तक वैक्सीन की 3 करोड़ से डोज लोगों को लगायी जा चुकी है. आंकड़े बताते हैं कि 19 दिसंबर तक राज्य में 3,11,86,292 वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है.

उल्लेखनीय है कि देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. 12 राज्यों में 200 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा 54-54 ओमिक्रॉन वैरिएंट के मामले सामने आये हैं.

तेलंगाना में 20, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14, उत्तर प्रदेश में 2, आंध्रप्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 व्यक्ति में ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. मंगलवार तक 200 लोग संक्रमित हुए थे, जिनमें से 77 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. 123 लोग अब भी संक्रमित हैं.

हरियाणा के बाद दिल्ली सरकार भी हुई सख्त

हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली की सरकार ने भी कड़े फैसले लेने शुरू कर दिये हैं. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने क्रिसमस और न्यू ईयर पर भीड़ को रोकने के निर्देश दिये हैं. कहा है कि किसी भी कार्यक्रम में कार्यक्रम स्थल की क्षमता से 50 फीसदी लोग ही वहां शिरकत कर सकेंगे. शादी-विवाह में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है.

Posted By: Mithilesh Jha

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel