Churu Love Story: राजस्थान के चुरू जिले से एक चौंकाने वाली और दर्दभरी कहानी सामने आई है. जहां रिश्तों की जटिलता और सामाजिक दबावों ने एक युवती की ज़िंदगी को मोड़ दिया. यहां 23 साल की एक लड़की ने अपने देवर के साथ लिव-इन में रहने का फैसला किया है. जबकि उसका बाल विवाह महज 11 साल की उम्र में उसके जीजा से करा दिया गया था.
बचपन में जीजा से हुई जबरन शादी
लड़की के मुताबिक, उसकी बड़ी बहन की मौत के बाद परिवार ने महज 11 साल की उम्र में उसकी शादी उसी के जीजा से कर दी थी. शादी का उद्देश्य था कि वह अपनी बहन के बच्चों की परवरिश कर सके. लेकिन यह रिश्ता कभी भी उसे स्वीकार नहीं था. उसका पति शराबी था, अक्सर मारपीट करता और कभी प्रेम या सम्मान नहीं दिया.
देवर बना सहारा, प्यार में बदला रिश्ता
पति और ससुराल में मिले अपमान और अत्याचार से तंग आकर लड़की को अपने देवर में सहारा मिला. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई.13 फरवरी को दोनों घर से भाग निकले और करीब ढाई महीने तक देश के कई राज्यों में भटकते रहे. मंदिरों में शरण ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में अस्थायी रूप से रुके.
अब जान का खतरा पुलिस से लगाई गुहार
लड़की ने बताया कि परिवारवाले उन्हें जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं. चूरू पुलिस अधीक्षक के सामने पहुंचकर उसने सुरक्षा की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि शादी उसके ऊपर थोपी गई थी और उसने कभी पति को पति की तरह स्वीकार नहीं किया. अब वह अपनी मर्जी से जीवन जीना चाहती है लेकिन उसे अपने परिवार से ही खतरा है.
यह भी पढ़ें.. भारत में कौन सी जाति है सबसे बड़ी? जनगणना से पहले जानें अहम आंकड़े
यह भी पढ़ें.. आधा भारत नहीं जानता कहां से निकलती है सिंधु नदी