26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘अरविंद केजरीवाल के पायलट बन गये हैं सीएम भगवंत मान’, गुरदासपुर में गरजे अमित शाह, कहा- जनता सिखाएगी सबक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरदासपुर रैली में आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. शाह ने पूछा कि पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह के उनके वादे का क्या हुआ. शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पंजाब और हरियाणा के दौरे पर हैं. यहां अमित शाह दो रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. पंजाब के गुरदासपुर की रैली में अमित शाह ने प्रदेश की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय गृह मंत्री पंजाब में आप सरकार पर तंज कसते हुए कहा, भगवंत मान के पास अरविंद केजरीवाल के लिए समय है, पंजाब के लोगों के लिए नहीं. पंजाब के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. शाह ने कहा कि पंजाब के लोग इसके लिए उन्हें सबक सिखाएंगे.

अरविंद केजरीवाल के ड्राइवर बन गये हैं भगवंत मान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरदासपुर रैली में आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया. उन्होंने सवाल करते हुए पूछा कि पंजाब में महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह के उनके वादे का क्या हुआ. शाह ने पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की कानून-व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपना सारा समय अरविंद केजरीवाल के साथ घूमने में बिताते हैं.पंजाब के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. राज्य में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है. लोग इसके लिए सबक सिखाएंगे. शाह ने कहा कि कभी-कभी मैं यह नहीं समझ पाता कि भगवंत मान सीएम हैं या पायलट.

आम आदमी पार्टी पर साधा निशाना
गुरदासपुर की रैली से केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है. अमित शाह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के सारे वादे खोखले साबित हुए हैं. भगवंत मान पर कटाक्ष करते हुए शाह ने कहा कि पंजाब की व्यवस्था देखने की बयान सीएम मान अरविंद केजरीवाल को भारत का भ्रमण करा रहे. शासन व्यवस्था पर उनका ध्यान नहीं है.

मोदी सरकार की उपलब्धियों का जिक्र
अपने भाषण में अमित शाह ने बीते नौ सालों में मोदी सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया में भारत का नाम ऊंचा किया है, भारत का मान बढ़ाया है. शाह ने कहा कि कोई पीएम मोदी से ऑटोग्राफ मांगता है तो कोई उनके पैर छूता है. पीएम मोदी के सामने आते ही लोग मोदी-मोदी के नारे लगते हैं. शाह ने कहा कि ये बीजेपी या पीएम मोदी का नहीं बल्कि ये देश का सम्मान है.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel