CM Rekha Gupta: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार का खजाना खाली है. उन्होंने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली पूर्व सरकार ने मौजूदा बीजेपी गवर्नमेंट के लिए सरकारी खजाना खाली छोड़कर गई है. इस बीच उन्होंने यह भई आश्वासन दिया है कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये जरूर देंगे. उन्होंने कहा कि ढाई हजार रुपये मासिक भुगतान को विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा. मीडिया से बात करे हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि महिला समृद्धि योजना को लागू करने के लिए अधिकारियों के साथ कई बैठकें हुई हैं, जिसके तहत दिल्ली में पात्र महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह का भुगतान जल्द किया जाएगा.
खाली है दिल्ली सरकार का खजाना
मीडिया की ओर से महिला समृद्धि योजना को लागू करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली आम आदमी पार्टी सरकार ने हमें किस स्थिति में छोड़ गई है. जब हम मौजूदा सरकार की वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठे, तो हमने पाया कि सरकारी खजाना खाली है. इस दौरान उन्होंने आश्वासन दिया कि इस योजना को निश्चित रूप से विस्तृत योजना के साथ लागू किया जाएगा.
आतिशी ने किया दिल्ली सरकार पर हमला
दिल्ली विधानसभा की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने दिल्ली सरकार पर हमला किया है. दिल्ली सरकार का खजाना खाली वाले बयान पर गुस्सा जाहि करते हुए पूर्व सीएम आतिशी ने कहा कि जब साल 2015 में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, तब दिल्ली का कुल बजट सिर्फ 30 हजार करोड़ था. केंद्र सरकार से दिल्ली को कुछ नहीं मिला. 10 साल तक AAP ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ईमानदार सरकार चलाई. साल 2024-25 में दिल्ली का बजट 30 हजार करोड़ से बढ़कर 77 हजार करोड़ हो गया.
बहाना नहीं बनाएं, पूरा करें वादा- आतिशी
दिल्ली की पूर्व सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि बहाने मत बनाइए दिल्ली की जनता ने जनादेश दिया है, अब आप अपने वादे पूरे करें. आतिशी ने दावा करते हुए कहा कि वो बीजेपी को चुनौती देती हैं कि बीजेपी शासित 20 राज्यों में किसी भी किसी भी राज्य का नाम बताएं जहां पर 10 साल में सरकार का बजट ढाई गुना बढ़ गया है. आतिशी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने 10 साल में दिल्ली के बजट को ढाई गुना बढ़ा दिया.