28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने खड़गे, भूपेश बघेल को पर्यवेक्षक नियुक्त किया

Rajya Sabha Election 2022: चार राज्यों (महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक) की 16 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है. कांग्रेस ने तीन राज्य में जरूरी वोट से ज्यादा उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि भाजपा ने दो राज्यों में निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन किया है.

Rajya Sabha Election 2022: इसी सप्ताह 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव 2022 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और भूपेश बघेल समेत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. मल्लिकार्जुन खड़गे को महाराष्ट्र का पर्यवेक्षक बनाया गया है, तो भूपेश बघेल और राजीव शुक्ला को हरियाणा का तथा पवन कुमार बंसल और टीएस सिंहदेव को राजस्थान का पर्यवेक्षक बनाया गया है.

भाजपा ने हरियाणा, राजस्थान में निर्दलीयों को दिया समर्थन

कांग्रेस यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि उसके उम्मीदवार हरियाणा, राजस्थान और महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव जीतें, जबकि भाजपा हरियाणा और राजस्थान में निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन कर रही है. कांग्रेस महासचिव अजय माकन हरियाणा से पार्टी के उम्मीदवार हैं, जहां दो सीट खाली हुई हैं. कांग्रेस और भाजपा को एक-एक सीट मिलने की संभावना है, लेकिन भाजपा ने निर्दलीय उम्मीदवार मीडिया कारोबारी कार्तिकेय शर्मा का समर्थन किया है.

Also Read: Rajya Sabha Election 2022: पी चिदंबरम तमिलनाडु और अजय माकन हरियाणा से लड़ेंगे राज्यसभा चुनाव
भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी हैं कार्तिकेय शर्मा

कार्तिकेय शर्मा, विनोद शर्मा के बेटे और हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के दामाद हैं. दोनों को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. कांग्रेस को सीट जीतने के लिए 31 मतों की जरूरत है और उसके पास इतने ही विधायक हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) क्रॉस वोटिंग होने की स्थिति में फायदा उठा सकती है.

राजस्थान में कांग्रेस ने उतारे 3 उम्मीदवार

राजस्थान की 4 राज्यसभा सीट के लिए कांग्रेस ने 3 उम्मीदवार- रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस को जहां 2 सीट मिलनी तय है, वहीं तिवारी की तीसरी सीट जीतने के लिए उसे 15 और मतों की जरूरत होगी. भाजपा ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है और दूसरी सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे मीडिया दिग्गज सुभाष चंद्रा को समर्थन दिया है.

कर्नाटक में जयराम रमेश कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार

महाराष्ट्र में, शिवसेना और भाजपा के बीच राज्यसभा की छठी सीट के लिए मुकाबला होगा, क्योंकि 7 उम्मीदवारों (सत्तारूढ़ महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के 4 और भाजपा के 3 उम्मीदवार) में से, किसी ने भी शुक्रवार को अपना नामांकन वापस नहीं लिया. कांग्रेस ने कर्नाटक में एक और उम्मीदवार मंसूर अली खान को भी मैदान में उतारा है, जहां 4 सीट के लिए 10 जून को चुनाव होना है. जयराम रमेश कांग्रेस के दूसरे उम्मीदवार हैं.

Also Read: Rajya Sabha Election 2022 : यहां समझिये राज्यसभा चुनाव का पूरा गणित, कैसे होता है मतदान ?
राजस्थान में कांग्रेस को विधायकों की खरीद-फरोख्त का डर

कांग्रेस राजस्थान में 3 सीट और भाजपा अपनी एक सीट की उम्मीद कर रही है तथा चौथी सीट के लिए निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा का समर्थन कर रही है. पार्टी सूत्रों ने कहा कि इस बीच, राजस्थान के लगभग 70 कांग्रेस विधायक राज्यसभा चुनाव से पहले उदयपुर के एक होटल में डेरा डाले हुए हैं, क्योंकि पार्टी को विपक्षी भाजपा की ओर से खरीद-फरोख्त का डर है. राज्य विधानसभा में अपने 108 विधायकों के साथ कांग्रेस दो सीट आसानी से जीत सकती है.

4 राज्य की 16 सीटों के लिए वोटिंग 10 जून को

दो सीट जीतने के बाद, पार्टी के पास 26 अतिरिक्त मत होंगे, यानी कि तीसरी सीट जीतने के लिए आवश्यक 41 से 15 कम. दूसरी ओर, भाजपा के पास राज्य विधानसभा में 71 विधायक हैं और वह एक सीट आसानी से जीत सकती है. इसके बाद उसके पास 30 अतिरिक्त मत बचेंगे. कांग्रेस ने हरियाणा के अपने विधायकों को भी पार्टी शासित छत्तीसगढ़ के रायपुर के एक रिसोर्ट में स्थानांतरित कर दिया है. राज्यसभा की 57 रिक्तियों में से अब तक 11 राज्यों में 41 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं. चार राज्यों-महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा और कर्नाटक की 16 सीट के लिए चुनाव होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel