25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी भी करेंगे ‘मन की बात’! पीएम मोदी को टक्‍कर देने के लिए करेंगे ये काम

राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) लोगों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पॉडकास्‍ट (podcasts) करने वाले हैं. राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' की तर्ज पर लोगों से पॉडकास्‍ट के माध्‍यम से सीधे जुड़ेंगे.

नयी दिल्‍ली : देश फिलहाल कोरोना संकट से जूझ रहा है और इससे बाहर निकलने के लिए कोशिशें भी जारी है. लेकिन इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोकप्रियता के मामले में टक्‍कर देने की तैयारी कर रहे हैं. खबर है राहुल गांधी पीएम मोदी की तर्ज पर लोगों से अपने ‘मन की बात’ करेंगे.

मीडिया रिपोर्ट की अगर मानें तो राहुल गांधी लोगों से जुड़ने के लिए ऑनलाइन पॉडकास्‍ट करने वाले हैं. अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि एक बार सब कुछ फाइनल हो जाए उसके बाद राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की तर्ज पर लोगों से पॉडकास्‍ट के माध्‍यम से सीधे जुड़ेंगे.

Also Read: क्या है पीएम मोदी का ‘5 आई’ फॉर्मूला? क्या इससे ठीक हो जाएगी अर्थव्यवस्था?

कांग्रेस नेता ने बताया इसे अंतिम रूप दे दिया जाता है तो फिर वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का काउंटर अटैक होगा. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया के अन्‍य प्‍लेफॉर्म को भी आजमाया जा रहा है. Linkedin से भी राहुल गांधी को पॉपुलर बनाने की कोशिशें हो रही हैं.

क्‍या है पॉडकास्‍ट

दरअसल पॉडकास्ट एक ऑडियो संदेश या चर्चा है जिसे डिजिटल रूप से स्थानांतरित किया जाता है. इसे इंटरनेट का रेडियो भी कह सकते हैं.

काफी लोकप्रिय है मोदी की ‘मन की बात’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की शुरुआत 3 अक्‍टूबर 2014 से की थी. तब से अब तक 65 बार ‘मन की बात’ पीएम मोदी कर चुके हैं. इस कार्यक्रम की लोकप्रियता का आलम है कि 2015 में अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति बराक ओबामा भी हिस्‍सा ले चुके हैं और भारत के लोगों के पत्रों के उत्तर भी दिये थे.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण देश में जो संकट की स्थिति बनी है उसमें राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोई भी मौके पर निशाना साधने से नहीं चुके हैं. उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाये गये लॉकडाउन को भी फेल बताया.

राहुल गांधी इस दौरान प्रवासी मजदूरों के मुद्दे पर को भी जमकर उठाया और इसके लिए भी उन्‍होंने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी का पिछले दिनों प्रवासी मजदूरों के साथ सड़कर पर बातें करते वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो में राहुल गांधी प्रवासी मजदूरों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं. उस वीडियो को काफी लोगों ने देखा और सराहा भी.

कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस ने पूरे देश में ‘स्‍पीक अप इंडिया’ अभियान भी चला रही है. इस ऑनलाइन अभियान में कांग्रेस के कई नेताओं ने अपने संदेश लोगों के लिए अपलोड़ किये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel