23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस मंत्री का सिंधिया पर विवादित बयान, कहा- ‘कोहली को कप्तानी नहीं मिलेगी तो क्या पाकिस्तान चला जायेगा?’

छत्तीसगढ़ Congress सरकार में मंत्री TS Singhdeo ने Jyotiraditya Scindia को लेकर कथित विवादित बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कहा कि समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है. सुनील गावस्कर के समय में ही कपिलदेव को कप्तानी दी गयी. अभी kohali के पास कप्तानी है, कल उनसे भी लिया जा सकता है, तो वो भारत छोड़कर पाकिस्तान थोड़ी न खेलने जायेंगे.

रायपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार में मंत्री टीएस सिंहदेव ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कथित विवादित बयान दिया है. टीएस सिंहदेव ने सिंधिया के पार्टी छोड़ने पर कहा कि समय हमेशा एक जैसा नहीं होता है. सुनील गावस्कर के समय में ही कपिलदेव को कप्तानी दी गयी. अभी कोहली के पास कप्तानी है, कल उनसे भी लिया जा सकता है, तो वो भारत छोड़कर पाकिस्तान थोड़ी न खेलने जायेंगे?

सिंहदेव ने आगे कहा, ‘राजनीति में विचारधार सबसे महत्वपूर्ण होता है. अगर कोई व्यक्ति पद के लिए विचारधार को ठुकराता है तो, उसे कोई पद नहीं मिलना चाहिये.’ साथ ही सिंहदेव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जी कांग्रेस के एक बड़े नेता थे.

मेरा छोड़ने का सवाल ही नहीं- पत्रकारों द्वारा ये पूछे जाने पर कि क्या अब आप भी कांग्रेस छोड़ेंगे ? इसके जवाब में टीएस सिंहदेव ने कहा कि मैं कांग्रेस कभी नहीं छोड़ूंगा. दरअसल, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद कयास लगाया जा रहा था कि टीएस सिंहदेव को मुख्यमंत्री बनाया जायेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके बाद से उनकी नाराजगी की खबरें कई बार सामने आयी हैं.

दोनों राजघराने के बीच अच्छा संबंध- राजनीति के इतर दोनों राजघरानों के बीच अच्छा संबंध है. टीएस सिंहदेव जहां छत्तीसगढ के सरगुजा राजघराने से आते हैं. वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर राजघराने के महराज हैं. आजादी से पहले से इन दोनें राजघराने का संबंध अच्छा रहा है, इस मायने में टीएस सिंहदेव का बयान काफी महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel