22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीआईएफ के खिलाफ कार्रवाई पर बिफरे कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, आरएसएस को बताया एक ही थाली के चट्टे-बट्टे

पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर कथित रुप से आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि न केवल पीएफआई बल्कि धार्मिक घृणा और कट्टरता फैलाने वाले किसी भी संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.

ग्वालियर (मप्र) : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्र और कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की ओर से की गई कार्रवाई के खिलाफ तल्ख मगर विवादित टिप्पणी की है. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश में नफरत और हिंसा फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है? वे (पीएफआई-आरएसएस) ‘एक ही थाली के चैट-बटे’ हैं.

मदरसा और मस्जिद में जाने के लिए मोहन भागवत को बधाई

पॉपुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) पर कथित रुप से आतंकी गतिविधियों का समर्थन करने के लिए जांच एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि न केवल पीएफआई बल्कि धार्मिक घृणा और कट्टरता फैलाने वाले किसी भी संगठन के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने मोहन भागवत को पहली बार बधाई दी है और बधाई इसलिए दी है कि वे लीक से हटकर मदरसा और मस्जिद गए हैं. उन्होंने कहा कि जो मोहन भागवत मुस्लिम टोपी लगाने से कतराते थे, अब वे मदरसा और मस्जिद जा रहे हैं. इसके लिए भारत जोड़ो यात्रा एक प्रमुख कारण है और यात्रा के 15 दिन में ही प्रभाव दिखाई देने लगा है.

अखलाक और बिलकिस बानो के घर जाएं भागवत

इसके साथ ही, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत अगर मुस्लिम समुदाय का विश्वास जीतना चाहते हैं, तो उन्हें बिलकिस बानो और मोहम्मद अखलाक के घर भी जाना चाहिए. दिग्विजय सिंह का यह बयान तब सामने आया है, जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने अभी इसी हफ्ते की शुरुआत में दिल्ली की एक मस्जिद और मदरसे का दौरा किया था.

Also Read: पीएफआई की हड़ताल पर केरल हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, प्रदर्शन को बताया अदालती आदेश की अवमानना
भारत जोड़ो यात्रा का दिख रहा असर

आरएसएस प्रमुख के अल्पसंख्यक समुदाय के साथ नजदीकियां बढ़ाने की पहल के संबंध में एक सवाल पर दिग्वजिय सिंह ने कहा कि अगर वह उनका (मुस्लिमों) विश्वास हासिल करना चाहते हैं, तो उन्हें 2015 में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या (लिंचिंग) की एक घटना का शिकार हुए मोहम्मद अखलाक और सामूहिक बलात्कार की पीड़िता बिलकिस बानो के परिवार से मिलना चाहिए. उन्होंने दावा किया कि भागवत का मस्जिद जाना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के असर को दिखाता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel