26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के बीच कांग्रेस का बड़ा ऐलान, Exit Poll से दूरी बनाने का फैसला

Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने लगेंगे. लेकिन इस बीच कांग्रेस ने बड़ी घोषणा कर दी है. पार्टी ने एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड में मतदान समाप्त होने के बाद सबकी नजरें रिजल्ट पर टिकी रहेंगीं. लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे का भी लोगों को बेसब्री से इंतजार होगा. वैसे में आज मतदान समाप्त होने के बाद शाम साढ़े छह बजे से एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे.

एग्जिट पोल में शामिल नहीं होगी कांग्रेस

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के बीच कांग्रेस ने बुधवार को बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस ने एग्जिट पोल में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है.

लोकसभा चुनाव में पूरी तरह फेल साबित हुआ था एग्जिट पोल

लोकसभा चुनाव 2024 में एक्जिट पोल के नतीजे फेल साबित हुए थे. लगभग सभी सर्वे में बीजेपी और उसके सहयोगी पार्टियों को 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया था. जबकि रिजल्ट इससे ठीक विपरित आए. बीजेपी को कुल 240 सीटें मिलीं. वहीं कांग्रेस को 99 सीटें, समाजवादी पार्टी को 37, टीएमसी को 29 सीटों पर जीत मिली थी.

Also Read: By Election: 4 राज्यों की 15 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, यूपी के मीरापुर में दो गुट आपस में भिड़े

चुनाव आयोग ने भी की थी सख्त टिप्पणी

एक्जिट पोल को लेकर चुनाव आयोग ने भी सख्त टिप्पणी की थी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा था कि एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) उम्मीदें बढ़ाकर बहुत बड़ा भटकाव पैदा करते हैं और यह मीडिया, खासकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए आत्मनिरीक्षण का विषय है. उन्होंने कहा था, हम एग्जिट पोल को नियंत्रित नहीं करते हैं, लेकिन आत्मनिरीक्षण की जरूरत है. सैंपल साइज क्या था? सर्वे कहां हुआ? नतीजे कैसे आए ? और अगर मैं उस नतीजे से मेल नहीं खाता तो मेरी क्या जिम्मेदारी है?, इन बातों को सभी को देखने की जरूरत है.

मतगणना के दिन शुरुआती रुझान दिखाने के चलन को चुनाव आयोग ने निरर्थक करार दिया था

चुनाव आयोग ने समाचार चैनलों द्वारा मतगणना के दिन शुरुआती रुझान दिखाने के चलन को निरर्थक करार दिया था. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा था, चैनलों पर रुझान सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर ही प्रसारित होने लगते हैं जबकि मतों की गिनती सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होती है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel