26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राहुल गांधी फिर होंगे कांग्रेस अध्यक्ष ? सोनिया गांधी ने मैराथन बैठक में मना लिया असंतुष्टों को

Congress President election, Rahul Gandhi, President of Congress, Sonia's marathon meeting, Ghulam Nabi Azad, Anand Sharma, Manish Tiwari, Shashi Tharoor कांग्रेस अध्यक्ष पद पर एक बार फिर राहुल गांधी नजर आने वाले हैं ? ऐसी खबर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद सामने आ रही है. ऐसी खबर है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजी हो गये हैं. सभी ने बैठक में इसका समर्थन भी किया.

Congress President election : कांग्रेस अध्यक्ष पद पर एक बार फिर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) नजर आने वाले हैं ? ऐसी खबर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की वरिष्ठ नेताओं के साथ मैराथन बैठक के बाद सामने आ रही है. ऐसी खबर है कि कांग्रेस के असंतुष्ट नेता भी राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजी हो गये हैं. सभी ने बैठक में इसका समर्थन भी किया.

दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी संकेत दिये हैं कि वो भी अध्यक्ष पद के लिए तैयार हैं, हालांकि उन्होंने साफ कर दिया कि इसके लिए चुनाव होंगे. राहुल गांधी ने बैठक के बाद कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करेंगे. मालूम हो इससे पहले प्रियंका गांधी के नाम की भी चर्चा अध्यक्ष पद के लिए हुई थी.

5 घंटे चली सोनिया गांधी की बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ करीब 5 घंटे महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें नेताओं के एकजुट होकर चलने और संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया गया.

इस बैठक में ऐसे कई नेता मौजूद रहे, जिन्होंने सक्रिय नेतृत्व और व्यापक संगठनात्मक बदलाव की मांग को लेकर पहले पत्र लिखा था. बैठक के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता पवन कुमार बंसल ने कहा, बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई. सोनिया गांधी ने कहा कि हम बड़ा परिवार हैं और पार्टी को मजबूत करना है. यही बात राहुल गांधी ने कही.

बैठक में राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ए के एंटनी, अंबिका सोनी, अशोक गहलोत, पी चिदंबरम, कमलनाथ और हरीश रावत की मौजूदगी में पत्र लिखने वाले नेताओं की सोनिया से मुलाकात हुई. सोनिया के आवास 10 जनपथ पर हुई इस बैठक में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा, मनीष तिवारी, शशि थरूर और कई अन्य नेता शामिल हुए. ये नेता पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल थे. सूत्रों ने बताया कि सोनिया गांधी के साथ इन नेताओं की मुलाकात की भूमिका तैयार करने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यममंत्री कमलनाथ की अहम भूमिका थी. कमलनाथ ने कुछ दिनों पहले भी सोनिया से मुलाकात की थी.

कांग्रेस के अध्यक्ष को लेकर राहुल के नाम की चर्चा, सुरजेवाला ने पहले ही दे दिये थे संकेत

गौरतलब है कि सोनिया गांधी के साथ बागी नेताओं की बैठक से पहले ही पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस बात के संकेत दे दिये थे कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के अगले अध्यक्ष होंगे. उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के 99.99 फीसदी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की भावना है कि राहुल गांधी एक बार फिर से पार्टी का नेतृत्व करें.

कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया को लिखा था पत्र, नेतृत्व पर उठाया था सवाल

उल्लेखनीय है कि गत अगस्त महीने में गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और कपिल सिब्बल समेत कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी का सक्रिय अध्यक्ष होने और व्यापक संगठनात्मक बदलाव करने की मांग की थी. इसे कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी नेतृत्व और खासकर गांधी परिवार को चुनौती दिए जाने के तौर पर लिया.

कई नेताओं ने गुलाम नबी आजाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की. बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ प्रदेशों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भी, आजाद और सिब्बल ने पार्टी की कार्यशैली की खुलकर आलोचना की थी और इसमें व्यापक बदलाव की मांग की थी. इसके बाद वे फिर से कांग्रेस के कई नेताओं के निशाने पर आ गए.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel