22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Congress protest against ED: आज देशभर में ED दफ्तरों के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस, जानें पूरा मामला 

Congress protest against ED: कांग्रेस आज देशभर में ईडी कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी.

Congress protest against ED: 21 अगस्त 2024 को दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें अडानी महाघोटाला, देशव्यापी जाति जनगणना, और संविधान में निहित आर्थिक, सामाजिक, और राजनीतिक न्याय के प्रावधानों के सम्मान की आवश्यकता जैसे गंभीर मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई. झारखंड कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष सतीश पॉल मुंजनी ने जानकारी दी कि इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने की, जिसमें लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी उपस्थित थे. बैठक में आगे की रणनीति तय की गई.

ALSO READ: Ayushman Bharat Scheme: खुशखबरी! महिलाओं को 15 लाख तक फ्री इलाज, अन्य को 10 लाख का लाभ 

सतीश पॉल मुंजनी ने बताया कि कांग्रेस ने बार-बार अडानी महाघोटाले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की है, जिसे केंद्र सरकार ने नजरअंदाज कर दिया है. यह घोटाला पहली बार हिंडनबर्ग रिपोर्ट द्वारा उजागर किया गया था, और हालिया खुलासों ने वित्तीय बाजार नियामक संस्था सेबी और उसके चेयरपर्सन की भूमिका पर सवाल खड़े कर दिए हैं. कांग्रेस का कहना है कि यह पूरा मामला मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा हुआ है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस पर चुप है. कांग्रेस ने इस मामले पर गुरुवार, 22 अगस्त 2024 को देशभर में ईडी कार्यालयों के सामने बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है, जिसमें केंद्र सरकार से जवाबदेही की मांग की जाएगी.

ALSO READ: Auto Taxi Drivers Strike: Delhi-NCR में दो दिन के हड़ताल पर ऑटो-टैक्सी चालक, जानिए क्यों कर रहे हैं विरोध?

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश के निर्देशानुसार, 22 अगस्त 2024 को सुबह 11:30 बजे रांची के हिनू स्थित ईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश दोपहर 12:15 बजे रांची पहुंचेंगे और विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे. इसके बाद, वे कर्पूरी ठाकुर, भगवान बिरसा मुंडा, वीर बुधु भगत, बाबा कार्तिक उरांव, और सिद्धू-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे और कांग्रेस भवन में जाकर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर से पदभार ग्रहण करेंगे.

ALSO READ: UP Rains: मानसून सक्रिय अगले 72 घंटे यूपी के इन जिलों में भारी से भारी बारिश, IMD Mausam Alert

Aman Kumar Pandey
Aman Kumar Pandey
अमन कुमार पाण्डेय डिजिटल पत्रकार हैं। राजनीति, समाज, धर्म पर सुनना, पढ़ना, लिखना पसंद है। क्रिकेट से बहुत लगाव है। इससे पहले राजस्थान पत्रिका के यूपी डेस्क पर बतौर ट्रेनी कंटेंट राइटर के पद अपनी सेवा दे चुके हैं। वर्तमान में प्रभात खबर के नेशनल डेस्क पर कंटेंट राइटर पद पर कार्यरत।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel